Telegram Ban: भारत में टेलीग्राम बैन हो सकता है। CEO पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने वाली है। सरकार ये जानना चाहती है कि क्या टेलीग्राम का उपयोग क्रिमिनल एक्टिविटी में हो रहा है। अगर जांच में टेलीग्राम इस जांच में दोषी पाया जाता है तो उस पर बैन (Telegram Ban) लगाया जा सकता है।
भारत में टेलीग्राम के 5 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स
टेलीग्राम के खिलाफ देश में गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर शुरू कर सकती है। टेलीग्राम के भारत में करीब 5 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।
जांच रिपोर्ट के बाद होगा फैसला
सरकार की जांच टेलीग्राम के Peer-To-Peer Communications पर रहेगा। गैर-कानूनी गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
फ्रांस से गिरफ्तार हुए CEO पावेल ड्यूरोव
टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम को फ्रांस के बार्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था। पावेल की गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैल गई। एलन मस्त समेत कई CEO पावेल के समर्थन में आए और कुछ ने विरोध भी किया।
टेलीग्राम के CEO की गिरफ्तारी क्यों ?
पुलिस जांच में टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी हुई है। ये जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी को लेकर थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि मॉडरेटर की कमी ने टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को बिना रोकटोक के चलने दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: बीजेपी ने कंगना के बयान से किया किनारा, कहा- रनौत को किसान आंदोलन पर बोलने की इजाजत नहीं, कांग्रेस बोली-ये जुमला तो नहीं
Rumble के CEO ने यूरोप छोड़ा
टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी से घबराकर Rumble के CEO Chris Pavlovski ने कुछ ही घंटों में यूरोप छोड़ दिया। ये जानकारी उन्होंने खुद X के जरिए दी।