Advertisment

Telangana Reel Incident: थोड़ी सी लापरवाही है घातक !, रील बनाने में था मशगूल, ट्रेन ने जोरदार मारी टक्कर

हाल ही में काजीपेट रेलवे स्टेशन से एक घटना सामने आई है जिसमें लड़का रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने में इतना मशगूल था कि, पीछे से आ रही ट्रेन पर भी वो ध्यान नहीं दे पाया और हादसे का शिकार हो गया।

author-image
Bansal News
Telangana Reel Incident: थोड़ी सी लापरवाही है घातक !, रील बनाने में था मशगूल, ट्रेन ने जोरदार मारी टक्कर

तेलंगाना। Telangana Reel Incident रील बनाना सही है लेकिन ये आपके लिए जान खा खतरा बन जाए वो सही नही है हाल ही में काजीपेट रेलवे स्टेशन से एक घटना सामने आई है जिसमें लड़का रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने में इतना मशगूल था कि, पीछे से आ रही ट्रेन पर भी वो ध्यान नहीं दे पाया और हादसे का शिकार हो गया।

Advertisment

बाल-बाल बचा युवक 

आपको बताते चलें कि, घटना में चपेट में आए युवक की जान बाल-बाल बच गई है वहीं पर डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में फ्रैक्चर है और चेहरे पर भी चोटे आईं हैं। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। अक्षय हनमकोंडा जिले के वड्डेपल्ली गांव का रहने वाला है। वह 17 साल का है और इंजीनियरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि, इस दौरान अक्षय अपने दो दोस्तों के साथ ट्रैक पर वीडियो बना रहा था। तभी बल्हारशाह से वारंगल जा रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। जिसे लेकर मना किया था लेकिन उसने नहीं सुनी।

[video width="320" height="564" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/Fs0LWjXjokvLuTT8.mp4"][/video]

पहले भी कई घटनाएं 

आपको बताते चलें कि, ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है। इसी तरह की एक घटना 14 मई को हुई जब रील बनाते हुए 13 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वह रील बनाने के लिए सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश कर रहा था।

Advertisment
Instagram telangana instagram reels Insta reel Telangan Telangan news Youth injured
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें