Advertisment

Telangana Tragic Accident: दर्दनाक घटना में जलकर गहरी नींद में सो गए 6 लोग ! जानें कैसे लगी आग

author-image
Bansal News
Telangana Tragic Accident: दर्दनाक घटना में जलकर गहरी नींद में सो गए 6 लोग ! जानें कैसे लगी आग

करीमनगर । Telangana Tragic Accident तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रामागुंडम के पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने बताया कि मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में एक झोपड़ी में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास उस समय आग लग गई, जब ये लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

Advertisment

जाने क्या है पूरी घटना

महाजन ने कहा, “आग की लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छह लोग जिंदा जल गए। वे सभी गहरी नींद में थे।” उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान मासू शिवैया (50) के रूप में हुई है, जो ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के पद पर कार्यरत था। महाजन ने कहा, “आग लगने की यह घटना संदिग्ध लग रही है...। पुलिस दल इसके पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिशों में जुटा है।” उन्होंने कहा कि शवों को निकाल लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आपको बताते चले कि,शुरुआती जांच से आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकती है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मनचेरियल भेज दिया है बताया जा रहा है कि, मृतक पद्मा का परिवार आग का शिकार हो गया, जहां पर उनके घर पर कुछ मेहमान भी आए हुए थे और वे भी आग की चपेट में आ गए।

Telangana News Telangana News in Hindi Telangana police Telangana Fire Telangana Fire News तेलंगाना आग तेलंगाना न्यूज तेलंगाना पुलिस तेलंगाना में आग की घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें