Advertisment

बेटे को थी गांजे की लत, मां ने बेटे की आंखों में झौंक दी लाल मिर्च

बेटे को थी गांजे की लत, मां ने बेटे की आंखों में झौंक दी लाल मिर्च telangana son got addicted to ganja mother put red chilli in him eyes viral video vkj

author-image
deepak
बेटे को थी गांजे की लत, मां ने बेटे की आंखों में झौंक दी लाल मिर्च

हर मां चाहती है कि उसके बच्चे जीवन में कुछ बड़ा करें, बच्चे को हल्का सा दर्द हो तो मां तड़प उठती है। लेकिन जब किसी मां का बच्चा कम उम्र में नशे की लत का शिकार हो जाए तो वह बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है इसकी कल्पना भी शायद आपने नहीं की होगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बेटे की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालती नजर आ रही है।

Advertisment

बेटे की आंख में डाला मिर्च पाउडर

दरअसल वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का खंभे से बंधा हुआ है और एक महिला उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वादा मांग रही है। बता दें कि ये महिला कोई और नहीं उस लड़के की मां है। यह वीडियो तब का है जब एक मां को पता चला कि उसका 15 साल का बेटा गांजे का आदी हो रहा है। ऐसे में वह एक अनोखा इलाज लेकर आई। उसने बेटे को खंभे से बांधा और उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया। इसके बाद उसे तब तक नहीं खोला जब तक कि लड़के ने नशा छोड़ने का वादा नहीं कर दिया। हम देख सकते हैं कि बेटा दर्द से तड़प रहा है लेकिन मां ने वादा करने तक उस पर जरा भी रहम नहीं दिखाया।

आपको बता दें कि यह घटना तेलंगाना की है. सोशल मीडिया पर इस मां की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे गांजे की लत छुड़ाने का अचूक उपाय बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस तरह से बच्चे की आंखों पर पड़ने वाले बुरे असर की बात भी कर रहे हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें