हैदराबाद। पिछले साल मुनुगोड विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की और उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।
रेड्डी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे समर्थकों की राय के अनुसार, मैंने इस उम्मीद में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया कि मुझे अपने सभी समर्थकों का आशीर्वाद मिलेगा।”
अक्टूबर में उपचुनाव लड़ने के लिये पूर्व कांग्रेस विधायक ने पिछले साल अगस्त में पार्टी (कांग्रेस) से नाता तोड़ लिया था। वह हालांकि बीआरएस उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी से चुनाव हार गए थे।
ये भी पढ़ें:
GST Tax Notice: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को एक लाख करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला