Advertisment

MP की इस शादी का विरोध कर रहे तेलंगाना विधायक: बोले- शादी रोकें नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी, जानें पूरा मामला

MP Jabalpur News: मध्‍य प्रदेश के इंदौर की एक युवती और जबलपुर के युवक ने अपनी शादी के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन किया है।

author-image
Aman jain
MP Jabalpur News

MP Jabalpur News

MP Jabalpur News: मध्‍य प्रदेश के इंदौर की एक युवती और जबलपुर के युवक ने अपनी शादी के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन किया है। आपको बता दें कि यह शादी 12 नवंबर 2024 को होने वाली है। इस विवाह के खिलाफ हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। इस मामले की जानकारी जब तेलंगाना के विधायक टी राजा को मिली, तो उन्होंने भी विरोध में अपनी आवाज उठाई।

Advertisment

हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी कर जबलपुर के हिंदू संगठनों से अपील की है कि इस शादी को किसी भी कीमत पर रोका जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो युवती की हत्या हो सकती है, जिससे वह "फ्रिज में कटी मिलेगी।"

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847882613786128646

यु‍वती के परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

शनिवार को युवती का परिवार इंदौर से जबलपुर पहुंचा और उन्होंने सिहोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी को हसनैन अंसारी कहीं ले गया है। परिवार ने बताया कि उनकी बेटी पिछले एक हफ्ते से लापता है। आपको बता दें कि हसनैन सिहोरा का निवासी है।

इस बीच शादी से पहले जबलपुर के अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी द्वारा युवक-युवती के परिवारों (MP Jabalpur News) को लेटर भेजे गए हैं। इन लेटर में परिवारों को इस शादी के बारे में सूचित किया गया है। उन्हें बताया गया है कि यदि इस विवाह पर कोई ऐतराज है, तो वे 12 नवंबर या इससे पहले कोर्ट आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

Advertisment

publive-image

एक साथ काम करते हैं युवक-यु‍वति

इंदौर की 27 साल की युवती एक प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में काम कर रही है, जहां 29 साल का हसनैन भी उसके साथ जॉब करता है। दोनों एक-दूसरे को तीन साल से जानते हैं। युवती के परिजनों के अनुसार 15 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया।

अगले दिन 16 अक्टूबर को उन्हें एक लेटर मिला, जिसमें लिखा था कि युवती रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के तुरंत बाद युवती के भाई ने इंदौर जिले के राउ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यु‍वति के भाई ने दी जानकारी

शनिवार शाम को इंदौर पुलिस युवती के परिजनों के साथ सिहोरा पहुंची। युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने आखिरी बार 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से (MP Jabalpur News) पहले अपनी मां से बात की थी। इस बीच सिहोरा पुलिस ने हसनैन के पिता को थाने बुलाया।

Advertisment

हसनैन के पिता ने पहले कहा कि युवक और युवती आधे घंटे में थाने आ जाएंगे, लेकिन जब दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चला, तो पुलिस ने एक बार फिर उनसे संपर्क किया। इस पर हसनैन के पिता ने कहा कि उनकी जानकारी में कुछ नहीं है और उन्हें यह भी नहीं पता कि दोनों कहां हैं।

यह भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खबर: 5वीं और 8वीं कक्षा के स्‍टूडेंट्स के लिए जारी होगी डिजिटल प्रिंटिंग मार्कशीट, ये होगा फायदा

युवक के पिता ने ये कहा

युवक के पिता इरफान अंसारी का कहना है कि "शनिवार सुबह बेटे का कॉल आया था। उसने जबलपुर में होने की बात कही थी, लेकिन अभी वह कहां है, इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।" युवती के पिता ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को एक आवेदन देकर अनुरोध (T.Raja Singh Lodh) किया है कि इस शादी को रोका जाए। उन्होंने कहा,

Advertisment

"हसनैन ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने प्रभाव में ले लिया है। मुझे आशंका है कि मेरी बेटी का अपहरण हुआ है और वह जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहा है।"

युवती के पिता ने दी जानकारी

युवती के पिता ने कहा, "एक पिता होने के नाते मुझे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। उसकी शादी जबरदस्ती और धोखे से करवाई जा रही है।" इस बीच, हिंदू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने इस विवाह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शादी "शून्य" है।

उन्होंने बताया कि 27 मई 2024 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई (T.Raja Singh Lodh) करते हुए यह आदेश पारित किया था कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत यदि कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से विवाह करता है, तो यह शादी शून्य मानी जाएगी। उनका कहना है कि इस्लाम धर्म के अनुसार, कोई भी लड़की देवी-देवताओं की पूजा करती है, अग्नि को मानती है, और मूर्तियों की पूजा करती है, इसलिए उसके साथ मुस्लिम लड़के की शादी नहीं हो सकती। हाईकोर्ट के इसी आदेश के आधार पर हम यह कह रहे हैं कि यह शादी नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मुरैना मकान विस्‍फोट अपडेट: 20 घंटे बाद मलबे से मिलीं मां-बेटी की लाश, ब्लास्ट के बाद 4 मकान हुए थे जमींदोज

MP big news MP news bjp news MP JABALPUR NEWS Hindu girl Muslim boy applied for marriage T.Raja Singh Lodh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें