Advertisment

Samantha Naga Divorce: तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा का आरोप, नागा-सामंथा के तलाक की वजह केटी रामा राव, अब मांगी माफी

Samantha Naga Divorce: सामंथा-नागा के तलाक पर मंत्री कोंडा सुरेखा ने विवादित बयान दिया है। BRS के लीडर केटी रामा राव को तलाक की वजह बताया।

author-image
Rahul Garhwal
Telangana Minister Konda Surekha alleges that KT Rama Rao is the reason for Samantha Naga divorce

Samantha Naga Divorce: साउथ के फेमस कपल सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हो चुका है। अब वे अलग हो गए हैं। इसी बीच तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने उनके तलाक पर एक बयान दिया जिस पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद सुरेखा को माफी मांगनी पड़ी।

Advertisment

मंत्री कोंडा सुरेखा का आरोप

मंत्री कोंडा सुरेखा ने आरोप लगाया कि नागा-सामंथा के तलाक के पीछे भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लीडर केटी रामा राव का हाथ है। सुरेखा ने तलाक की वजह केटी रामा राव को बताया।

Samantha Naga Divorce

सुरेखा के बयान पर सामंथा ने क्या कहा ?

मंत्री सुरेखा के बयान पर सामंथा रुथ प्रभु ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस सबके लिए हिम्मत चाहिए। एक महिला होना और बाहर आकर काम करना। ऐसी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना जहां औरतों को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है। प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना... इस सबके लिए काफी हिम्मत चाहिए। कोंडा सुरेखा मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। उम्मीद है कि आपको अहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का महत्व होता है। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें।

'तलाक मेरा पर्सनल मैटर, मेरे नाम से पॉलिटिकल मैटर दूर रखें'

सामंथा रुथ ने आगे लिखा कि मेरा तलाक मेरा पर्सनल मैटर है और इसके बारे में कोंडा सुरेखा अटकलें ना लगाएं। हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। बता दूं कि मेरा तलाक हम दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।

Advertisment

Samantha Naga Divorce

नागा चैतन्य भी भड़के

सुरेखा के बयान पर नागा चैतन्य ने कहा कि तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं। मिनिस्टर सुरेखा का ये बयान बड़ा ही बेहूदा और अनएक्सेप्टेबल है।

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कही बयान वापस लेने की बात

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सुरेखा को बयान वापस लेने की हिदायत दी है। उन्होंने सुरेखा के आरोपों को गलत करार दिया है।

कई सेलेब्स ने की सुरेखा के बयान की आलोचना

Samantha Naga Divorceसुरेखा के बयान की अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर NTR तक साउथ के कई सेलेब्स ने आलोचना की। सभी सेलेब्रिटी ने सामंथा और नागा चैतन्य का समर्थन किया।

Advertisment

मंत्री सुरेखा ने मांगी माफी

https://twitter.com/iamkondasurekha/status/1841556081031471605

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देखकर मंत्री सुरेखा ने बयान वापस लिया और माफी मांग ली। उन्होंने X पर लिखा कि मैंने एक नेता के महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया था। सामंथा, यह कमेंट आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था। आप जिस तरह अपने दम पर बड़ी हुई हैं, वह देखकर मैं न सिर्फ प्रभावित हूं, बल्कि आप मेरी आदर्श भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल-इंदौर में जल्द गूंजेंगे रैपर डिवाइन के गाने, जानें बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में कब हैं शो

वायरल हुआ था कोंडा सुरेखा का वीडियो

हाल ही में मंत्री कोंडा सुरेखा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो कह रही हैं कि KTR को हीरोइनों का शोषण करने की आदत है। उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ रेव पार्टी की, उन्हें ड्रग्स की आदत लगा दी और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया। नागा और सामंथा के तलाक का कारण भी वो ही हैं। उन्होंने दोनों के फोन टैप किए थे। उनकी वजह से कई हीरोइन जल्दी शादी करके सिनेमा फील्ड से बाहर निकल जाती हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मेरा धर्म भ्रष्‍ट हो गया: मंदिर के सेवादार ने स्विगी से ऑनलाइन आर्डर किया पनीर रोल, डिलीवरी बॉय के आते ही हुआ कुछ ऐसा !

सामंथा रुथ प्रभु नागा चैतन्य Samantha Naga Divorce samantha naga divorce hindi news Konda Surekha KT Rama Rao Konda Surekha allegations Samantha Naga Chaitanya Divorce Reason Nagarjuna Complaint on Samantha Divorce Comments KTR Behind Samantha Naga Chaitanya Divorce Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya Divorce Karan Johar Samantha Naga Chaitanya Divorce Telangana Minister Konda Surekha on Samantha Divorce Samantha Naga Chaitanya Divorce News Samantha Naga Chaitanya Divorce Latest Updates सामंथा नागा तलाक सामंथा नागा के तलाक की वजह केटी रामा राव तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा का आरोप मंत्री कोंडा सुरेखा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें