करीमनगर। Telangana kidnapping Case तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में 18 वर्षीय एक युवती के अपहरण मामले में माजरा उलटा ही नजर आया है जिसमें लड़की ने अपहरण के कुछ घंटों बाद ही अपहरण करने वाले आरोपी से मंदिर में शादी रचा ली । जिसका वीडियो सामने आया है वहीं पर घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
अपहर्ता निकला लकड़ी का प्रेमी
आपको बताते चलें कि, अपहरण के दोपहर तक लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया और उसने खुद अपने 24 साल के प्रेमी को फोन करके ले जाने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि, आरोपी से युवती शालिनी की शादी एक साल पहले हुई थी नाबालिक होने के चलते उसे भेजा नहीं गया और माता-पिता भी शादी के खिलाफ थे। इसलिए ही इस कपल ने यह अपहरण का नाटक रचा है। लड़की ने अपने वीडियो में कहा कि,उसने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली है. वह अपने प्रेमी के साथ पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन उसके माता-पिता नहीं मान रहे थे. क्योंकि उसका प्रेमी दलित है. लड़की ने वीडियो में बताया है कि मास्क लगाने के चलते वह अपने प्रेमी को अपहरण के दौरान पहचान नहीं पायी थी।
जाने क्या था मामला
आपको बताते चलें कि, मंगलवार शाम को घटना हुई थी जिसमें चंदुर्थी मंडल के मुदेपल्ले गांव में सुबह करीब साढ़े पांच बजे युवती और उसके पिता मंदिर जा रहे थे उसी दौरान कथित अपहर्ताओं ने छात्रा को जबरन कार में खींचा और वहां से फरार हो गए. स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित वीडियो में, लड़की के पिता उसे बचाने के लिए असफल प्रयास करते हुए दिखाई दिए थे। इस मामले में युवती के माता-पिता ने युवती के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।