Telangana IAF Plane Crash : तेलंगाना में सोमवार सुबह एयर फाॅर्स के ट्रेनिंग विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया.इस भीषण हादसे में एयर फाॅर्स के दो जवानों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कुछ मिनटों में ही जलकर ख़ाक हो गया। बता दें यह हादसा प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली में क्रैश (IAF Plane Crashः हुआ है।
भारतीय वायु सेना (IAF) ने दी जानकारी
भारतीय वायु सेना (IAF) से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग विमान में दो पायलट मौजूद थे। बता दें इस ट्जिरेनिंग विमान में मौजूद एक जवान ट्रेनर थे। जो नए कैडेट को प्लेन उड़ाना सीखा रहे थे।
सोमवार की सुबह डिंडिगुल के एयर फोर्स एकेडमी से इस ट्रेनिंग विमान ने उड़ान भरी थी । इसके बाद लगभग 8:55 बजे प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली प्लेन क्रैश हो गया।
घटना स्थल से स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लेन कुछ मिनटों में ही जलकर ख़ाक हो गया।
जून में भी हुआ था प्लेन क्रेश
आपको बता दें इससे पहले दो बार प्लेन एक्सीडेंट हो चुका है। जून महीने में ट्रेनी विमान किरण क्रैश हुआ था। वहीं मई में मिग-21 प्लेन क्रैश हुआ था। जिसमें तीन पायलटों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें
4 December History: आज के दिन सती प्रथा पर लगी रोक, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में अब BJP सरकार! किसे-कितने प्रतिशत मिले वोट
MP Weather Update: सिस्टम हटते ही बदला मौसम, छटे बादल, आगे कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Telangana IAF Plane Crash Update, Telangana IAF Plane Crash,IAF Training Plane Crash, Telangana News