Advertisment

Telangana Express Coupling Broken: ट्रेन की कपलिंग खुलने से दो हिस्सो में बंटी ट्रेन ! बड़ा हादसा होते-होते टला

बीते दिन बुधवार को नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस (Telangana Express) में बड़ा हादसा होते-होते टला है। जिसमें ट्रेन की कपलिंग खुलने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी।

author-image
Bansal News
Telangana Express Coupling Broken: ट्रेन की कपलिंग खुलने से दो हिस्सो में बंटी ट्रेन !  बड़ा हादसा होते-होते टला

मध्य प्रदेश। Telangana Express Coupling Broken इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सामने आ रही है जहां पर बीते दिन बुधवार को नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस (Telangana Express) में बड़ा हादसा होते-होते टला है। जिसमें ट्रेन की कपलिंग खुलने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी।

Advertisment

जानें क्या है पूरा हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा बीती रात बुधवार का है जहां पर चलती तेलंगाना एक्सप्रेस में दो बार ट्रेन की कंपलिंग खुलने से हादसा हो गया जहां पर जब पहली बार कपलिंग खुली तो ट्रेन धीमी गती से चल रही थी और दूसरी बार मुरैना स्टेशर से रवाना होने के समय कपलिंग खुली. मुरैना स्टेशन पर इंजन के साथ 7 बोगी अलग हो गई और शेष बोगी अलग हो गई. तकरीबन पचास मीटर आगे जाने पर गाड़ी अपने आप रुक गई. इसके बाद रेलवे स्टाफ ने आनन-फानन में कपलिंग जोड़ा तब गाड़ी आगे बढ़ पाई. रिपेयरिंग की समस्या के कारण ट्रेन 3 घंटे लेट हो गई थी।

9.25 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद फिर खुली

आपको बताते चलें कि, हादसे में हेतमपूर के बाद ट्रेन जैसे-तैसे मुरैना पहुंची. यहां करीब 9.25 बजे ट्रेन रवाना हुई तो एक बार फिर कपलिंग खुल गई. इस दैरान ट्रेन के 7 डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए और शेष 21 डिब्बे वहीं खड़े रह गए. कपलिंग टूटने से कोच के यात्री थोड़े घबरा गए थे. फिर स्थानीय टेक्नीकल स्टाफ ने इसे जोड़ा और ट्रेन मुरैना स्टेशन से करीब 1.15 पर रवाना हुई।

MP मध्य प्रदेश न्यूज Indian Railways MP news madhya pradesh news indian railway railway news Indian Railways News भारतीय रेलवे एमपी न्यूज morena news रेलवे समाचार telangana express telangana express coupling broken at morena station telangana express coupling broken twice in mp तेलंगाना एक्सप्रेस भारतीय रेलवे समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें