Advertisment

Telangana Election Results Live : सीएम केसीआर की पार्टी BRS ने खोया जनता का विश्वास, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों की गिनती शुरू हो गई है। बता दें तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है.

author-image
Bansal news
Telangana Election Results Live : सीएम केसीआर की पार्टी BRS ने खोया जनता का विश्वास, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

Telangana Election Results Live: तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम अनुसार कांग्रेस ने बहुमत पार 64 सीटें हासिल कर ली है । जिसके साथ ही BRS ने 39, BJP ने 08 और एआईएमआईएम ने 7 सीटों पर आई है ।

Advertisment

अब देखना होगा की तेलंगाना में किस नेता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जाएगा । बता दें पूर्व सीएम केसीआर ने राज्यपाल को  इस्तीफा सौंप दिया है।

राज्यपाल  द्वारा के.चंद्रशेखर राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है । सूत्रों के मुताबिक  4 या 9 दिसंबर को तेलंगाना में कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

अंतिम नतीजे आना बाकि है।

7:50 बजे...

सीएम केसीआर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपं दिया है। जिसके साथ ही के.चंद्रशेखर राव का इस्तीफा तेलंगाना के राज्यपाल  द्वारा स्वीकार कर लिया गया है ।

Advertisment

6:46 बजे...

4 या 9 दिसंबर को तेलंगाना में हो सकता है कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह

05:44 बजे...

तेलंगाना से बड़ी खबर

चुनाव योग ने DGP कों ससपेंड करने के दिए निर्देश ।

publive-image

5:39 बजे...

टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का दिया धन्यवाद

4:29 बजे...

BRS की कविता कल्वाकुंतला ने एक्स पर जनता का जताया धन्यवाद

https://twitter.com/RaoKavitha/status/1731259967313989920

03:20 बजे...

तेलंगाना में  कांग्रेस अपनी जीत का जश्न मना रही है । पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने जीत की ख़ुशी में हैदराबाद में रोड शो किया । रेवंत रेड्डी सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.

02:20 बजे...

गजवेल से मौजूदा सीएम और बीआरएस उम्मीदवार के.चंद्रशेखर राव सातवें दौर की गिनती के बाद बीजेपी के एटाला राजेंदर से 9766 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अभी तक कुल 31,631 वोट मिले हैं।

Advertisment

वह अपनी दूसरी सीट कामारेड्डी में कांग्रेस के रेवंत रेड्डी से पीछे हैं।

01:15 बजे...

भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव की चुटकी लेते हुए , तेलंगाना कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट

https://twitter.com/INCTelangana/status/1731204654045052997

12:57 बजे...

पार्टी राज्य की कुल 119 सीटों में से कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है, सत्तारूढ़ बीआरएस 42 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 08 सीटों पर लीड कर रही है.

11:41  बजे...

तेलंगाना में तीसरे दौर की गिनती के बाद कामारेड्डी में कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी 2,585 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री केसीआर पीछे चल रहे हैं.

Advertisment

11:00  AM बजे...

बीआरएस 38 सीटों पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है. तो वहीँ  एआईएमआईएम 4 सीटों पर और बीजेपी 9 सीटों पर आगे है।

10:56 AM बजे...

तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.  बीआरएस 37 सीटों पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में भाजपा के लिए भी अच्छे संकेत सामने आ रहे हैं. भगवा पार्टी 8 सीटों पर आगे है ।

9:56 AM बजे...

कांग्रेस समर्थकों ने हैदराबाद में राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर पटाखे फोड़े. नवीनतम रुझानों के अनुसार, राज्य में कांग्रेस 64 सीटों, बीआरएस 41 सीटों और भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है।

9:43 AM बजे...

बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण ने कही ये बात

बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण ने कहा, 'तेलंगाना में लोग बदलाव चाह रहे थे. बीआरएस द्वारा भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और तुष्टिकरण की राजनीति तीन मुख्य मुद्दे थे जिन्होंने लोगों को प्रभावित किया... शुरुआती गिनती में कांग्रेस कई जगहों पर आगे चल रही है. लेकिन मेरा मानना ​​है कि बीजेपी अहम भूमिका निभाएगी।'

9:15  AM बजे...

 कांग्रेस द्वारा अपने विधायक पद के उम्मीदवारों के लिए हैदराबाद में ताज कृष्णा होटल के बाहर बसों को अस्थायी रूप से स्टैंडबाय पर रखा है. कांग्रेस ने यहां कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य के 11 मंत्रियों को अपने विधायकों को एकजुट रखने का जिम्मा सौंपा है।

9:06 AM बजे...

तेलंगाना में पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम खुल चुके हैं. ईवीएम के वोटों की गिनती में भी कांग्रेस ने बीआरएस पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है. तेलंगाना की 119 सीटों में से 103 के रुझान सामने आए हैं, जिनमें कांग्रेस पार्टी 61, बीआरएस 34 और भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है.

08:34 AM बजे...

पोस्टल बैलेट की गिनती में बीआरएस 9, कांग्रेस 17 और भाजपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में 119 सीटों में से अब तक 29 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

08:26 AM बजे...

तेलंगाना में पोस्टल-बैलेट के वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल 119 सीटों में से 19 के रुझान सामने आए हैं, जिनमें 7 पर बीआरएस और 10 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

08:22 AM बजे...

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीआरएस के बीच टक्कर का मुकाबला

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीआरएस के बीच टक्कर का मुकाबला दिख रहा  है.

8:14 AM बजे...

तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव का दावा

वोटों की गिनती जारी होने के बीच कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे का कहना है, '...हमें राज्य में 70 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल भी यही दिखा रहे हैं.'

8:04 AM बजे... 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार राज्य में कांटे की टक्कर की संभावना है। यहां मुख्य लड़ाई बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच है. के. चंद्रशेखर राव को जीत की हैट ट्रिक लगाने की उम्मीद है।

Search Terms: Telangana election 2023,Telangana news,Telangana election,election results live,Telangana assembly election 2023,

Telangana News election results live Telangana Election telangana assembly election 2023 Telangana Election 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें