/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rahul-Gandhi-in-Bilaspur-1.jpg)
Telangana Election 2023: तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर होती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव प्रचार के लिए बस यात्रा कर रही है।
कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव द्वारा कथित तौर पर ''लूटे गए'' सारे पैसे ''वापस'' देने का फैसला किया है।
KCR की लूट से महिलाएं ज्यादा प्रभावित: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप जानते हैं कि तेलंगाना में चुनाव है और मुकाबला 'दोराला' तेलंगाना और जनता के बीच है। इस जगह पर 'दोराला' तेलंगाना का सबसे बड़ा प्रतीक है, मैं चाहता था कि इसे अपनी आंखों से देखें।
राहुल ने कहा, तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है।
महिलाओं को होगा हर माह 4000 रुपए का फायदा: राहुल
उन्होंने कहा, पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किए जाएगे। साथ ही, 1,500 रुपये भी बचेंगे क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर, जिसकी कीमत अभी 1,000 रुपये है, उसे 500 रुपये में देगी और 1,000 रुपये में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करेगी। उन्होंने कहा, इन सब से आपको हर महीने 4,000 रुपये का फायदा होगा। इसे परजला सरकार (लोगों की सरकार) कहा जाता है।
यह आरोप लगाते हुए कि तेलंगाना में 1 लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है, राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस, भाजपा और एमआईएम आगामी चुनावों में एक तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लड़ाई कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच है। उन्होंने कहा, MIM और बीजेपी बीआरएस का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए आपको दोराला सरकार (सामंती शासन) को हटाने और परजला सरकार (लोगों का शासन) स्थापित करने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा।
कालेश्वरम BRS का एटीएम है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां तेलंगाना के लोगों से 1 लाख करोड़ रुपये चुराए गए। यहां किसी को इसका फायदा नहीं हुआ। हमारे कार्यकर्ता सही हैं कि कालेश्वरम बीआरएस का एटीएम है, लेकिन इसे बदलकर 'कालेश्वरम KCR का एटीएम कर दिया गया है, यह उनके परिवार का एटीएम है।'
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दोराला सरकार (सामंती शासन) को हटाने और प्रजाला सरकार (जनता का शासन) स्थापित करने के लिए कांग्रेस का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि अगर 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है तो तेलंगाना में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, एलपीजी सिलेंडर पर बचत और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के जरिए 4,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
यह आरोप लगाते हुए कि कालेश्वरम परियोजना केसीआर के लिए पैसा कमाने का एक "एटीएम" बन गई है, राहुल ने कहा कि इस मशीन को चलाने के लिए, तेलंगाना के सभी परिवारों को "2040 तक प्रति वर्ष 31,500 रुपये खर्च करने होंगे"।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें