/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/telangana-1-2.jpg)
Revanth Reddy CM: तेलंगाना को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है जहां पर कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं पर उनके साथ ही भट्टी विक्रमार्क डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली। यह कार्यक्रम हैदराबाद में सुबह 11 बजे एलबी स्टेडियम में हुआ, इसमें कांग्रेस के सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।
कैसा रहा कार्यक्रम
हैदराबाद में कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने एलबी स्टेडियम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही भट्टी विक्रमार्क ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
https://twitter.com/i/status/1732670862229484027
इसके अलावा उत्तम कुमार रेड्डी, सी दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और डी. श्रीधर बाबू ने तेलंगाना मंत्री के रूप में शपथ ली। पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा और अनसूया सीथाक्का ने तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली।
2014 में बना था नया राज्य
आपको बताते चलें, इस नए तेलंगाना की बात की जाए तो, तेलंगाना का गठन 2014 में हुआ था इस दौरान पहले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) मुख्यमंत्री रहे। वे दो बार भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी से जुड़े रहे। इसके बाद अब कांग्रेस की जीत के बाद रेवंत रेड्डी के रूप में राज्य को दूसरा (कार्यकाल के हिसाब से तीसरा) सीएम मिला है।
हिमाचल के सीएम समेत कई दिग्गज होगें शामिल
आपको बताते चलें, तेलंगाना के नए सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे। बता दें, तेलगांना के सीएम को लेकर दिल्ली में पार्टी नेताओं की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सीनियर नेता मौजूद थे। इस दौरान रेवंत रेड्डी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है।
क्या बोले ये कांग्रेस नेता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने 5 दिसंबर को कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उत्तम कुमार ने कहा- मैं सात बार से विधायक और पार्टी का वफादार हूं।
आर्म्ड फोर्स में सेवा करने का अनुभव भी है, इसीलिए मैं सीएम बनने योग्य हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वो मुझे मंजूर होगा।
ये भी पढ़ें
Ravi Bishnoi: क्या टी20 वर्ल्ड कप में चहल का पत्ता काटेंगे रवि बिश्नोई, जानें इस रिपोर्ट में
MP New CM Face: सीएम पद को लेकर शिवराज का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
MP News: कांग्रेस MLA उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
Rajasthan New CM: BJP में CM पद की दौड़ शुरू, वसुंधरा राजे के नाम पर हलचल तेज
“RIZZ” Word of the Year 2023:”RIZZ”किया गया वर्ड ऑफ द ईयर घोषित,जानिए क्या है इसका अर्थ
Revanth Reddy CM, Telangana CM, Hydrabad News, Congress
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें