Telangana Birthday Incident: बर्थडे के दिन लड़के की मौत, विश पूरी करने के लिए पैरेंट्स ने किया कुछ ऐसा

चौंकाने वाली खबर तेलंगाना से सामने आ रही है जहां एक 16 साल के लड़के की अपने बर्थडे के ही दिन हार्ट अटैक से मौत हो गई इस दु:ख के माहौल ने पैरेंट्स ने अपने बच्चे की विश को सबसे पहले रखा

Telangana Birthday Incident: बर्थडे के दिन लड़के की मौत, विश पूरी करने के लिए पैरेंट्स ने किया कुछ ऐसा

तेलंगाना। Telangana Birthday Incident चौंकाने वाली खबर तेलंगाना से सामने आ रही है जहां एक 16 साल के लड़के की अपने बर्थडे के ही दिन हार्ट अटैक से मौत हो गई इस दु:ख के माहौल ने पैरेंट्स ने अपने बच्चे की विश को सबसे पहले रखा और उसके शव का हाथ पकड़कर केक काटा। इस दौरान पड़ोसियों ने भी बच्चे के जन्मदिन पर बर्थडे सॉन्ग गाकर श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें ये खबर भी-Mahakal Bhasma Aarti: खुशखबरी! उज्जैन महाकाल में इस दिन से भस्मारती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

जाने कहां की है घटना

आपको बताते चले कि, यह मार्मिक खबर तेलंगाना के मंचेरियल जिले की है जहां पर असिफाबाद के बाबरपुर गांव में मृतक 16 साल का सचिन रहता था जिसका 19 मई को बर्थडे था जिसके लिए वह 18 मई को अपने बर्थडे के लिए शॉपिंग करने गया था। इस दौरान अचानक से उसके सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गया, उसे तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालात बिगड़ती गई। बेहतर इलाज के लिए उसे मंचेरियल गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने 19 मई को दम तोड़ दिया।

पढ़ें ये खबर भी-Petrol Diesel Rates Hike: यहां बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम,आम आदमी को लगा बड़ा झटका

पैरेंट्स ने ऐसे दी विदाई 

बता दें मृतक सचिन अपने बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित था जिसके लिए वह अपने बर्थडे को धूमधाम से मनाना चाहता था लेकिन उसकी यह विश अधूरी रह गई। इधर बेटे की विश पूरी करने के लिए पैरेंट्स ने उसके शव के साथ ही बर्थडे मनाने का फैसला किया। उन्होंने केक मंगाया और आस-पास के लोगों को भी बुलाया। उसके पेरेंट्स ने शव का हाथ पकड़कर केक काटा। उनके पड़ोसियों ने सचिन का याद में कैंडल जलाई। सचिन के दोस्तों ने उसके फोटो के साथ एक पोस्टर बनाया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article