Petrol Diesel Rates Hike: यहां बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम,आम आदमी को लगा बड़ा झटका

Petrol Diesel Rates Hike: यहां बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम,आम आदमी को लगा बड़ा झटका

 

Petrol Diesel Rates Hike: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है जिसके बढ़ने से आम आदमी की जेब पर झटका लगा है। बताया जा रहा है कि, नोएडा में पेट्रोल के दामों में इजाफा हो गया तो वहीं पर कई हिस्सो में दाम स्थिर बने हुए है।

 

पढ़ें ये खबर भी-RCB VS GT: प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं दिला सकी विराट की पारी, 6 विकेट से हारी RCB

जाने कहां कितना हुआ पेट्रोल-डीजल

आपको बताते चले कि, पेट्रोल -डीजल के दामों में इजाफा किया गया है जहां पर दाम की बात कर ली जाए तो, नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 96.97 रुपये और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 89.84 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा दामों की बात की जाए तो,चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई के दामों की बात की जाए तो, 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

पढ़ें ये खबर भी-Expensive Ice cream: ये है दुनिया का सबसे महंगा आईसक्रीम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बढ़ गई कच्चे तेल की कीमत

आपको बताते चले कि, पेट्रोल-डीजल के दामों से पहले  इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में कुछ दिनों से इजाफा देखा जा रहा है जिसमें डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.35 फीसीद चढ़कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंड क्रूड ऑयल की कीमत 0.40 फीसदी चढ़कर 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password