Advertisment

तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी ऐलान: सभी संविदा कर्मी होंगे स्थाई, जीविका दीदियों को ₹30ह जार वेतन-सरकारी कर्मचारी का दर्जा

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा दाव; संविदा कर्मी को स्थाई औऱ जीविका दीदीयों को 30 हजार वेतन का वादा

author-image
Shaurya Verma
India-US Tariff Deal 2025: दिवाली पर भारत को बड़ा तोहफा, अमेरिका 50% से घटाकर 15% कर सकता है टैरिफ

हाइलाइट्स

  • जीविका दीदियों को ₹30,000 वेतन का वादा
  • सभी संविदा कर्मियों को स्थायी नौकरी
  • BETI और MAA योजना से महिलाओं को लाभ
Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन बड़े चुनावी वादे किए हैं, जिन्हें उन्होंने "ऐतिहासिक निर्णय" बताया।

जीविका दीदियों को ₹30,000 वेतन और सरकारी कर्मचारी का दर्जा

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav की इस बड़ी घोषणा के अनुसार, राज्य में कार्यरत जीविका दीदियों (Jivika Didis) को उनकी सरकार बनने पर ₹30,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा:

  • जीविका दीदियों को दिए गए सभी पिछले ऋण माफ होंगे।

  • भविष्य में उन्हें ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

  • 2 साल तक दिए जाने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।

  • जो "CM दीदी" ग्रुप की सदस्य हैं, उन्हें स्थाई नियुक्ति मिलेगी।

Advertisment

सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करने का वादा

Bihar Contract Workers को बड़ी राहत देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य की सत्ता में आने पर, "सभी संविदा कर्मियों को स्थाई कर दिया जाएगा।" यह ऐलान संविदा कर्मियों की स्थायी नियुक्ति की पुरानी मांग को मजबूती देता है। यह वादा युवाओं और सरकारी सिस्टम से जुड़े लाखों परिवारों को प्रभावित कर सकता है।

हर परिवार को सरकारी नौकरी का वादा फिर दोहराया

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार बनने के बाद 20 महीनों के अंदर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी होगी। यह उनका पहला चुनावी वादा था, जिसे अब वह फिर से दोहरा रहे हैं।

महिलाओं के लिए नई योजनाएं: 'BETI' और 'MAA'

राजद नेता ने महिला वर्ग को साधने के लिए विशेष योजनाओं की भी घोषणा की:

  • 'BETI' योजना – विशेष रूप से बेटियों और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर आधारित होगी।

  • 'MAA' योजना – जिसमें "M से मकान, A से अन्न और A से आमदनी" के तहत हर महिला को आवास, खाद्यान्न और स्थायी आय सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisment

तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार को घेरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा:

  • “पूरा बिहार मौजूदा सरकार से गुस्से में है।”

  • उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है।

  • वर्तमान सरकार ने उनकी योजनाओं की सिर्फ "नकल" की है।

  • महिलाओं को रिश्वत के तौर पर ₹10,000 दिए गए, जिन्हें यह सरकार वापस कराएगी।

चुनावी माहौल में बड़ा असर डाल सकता है यह ऐलान

नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। ऐसे में Tejashwi Yadav election promises बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, खासकर महिलाओं, युवाओं, संविदा कर्मियों और ग्रामीण जीविका समूहों को बड़ा संदेश देते हैं।

Advertisment

Bihar Election 2025: RJD की पहली सूची जारी, 52 उम्मीदवारों में 22 यादव कैंडिडेट; महागठबंधन में खींचतान जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के अगले ही दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पहली आधिकारिक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bihar election 2025 Bihar Election 2025 News. Tejashwi Yadav Election Promises Jivika Didis Salary Sensida Karmi Permanent News Tejashwi Yadav Government Job Promise BETI and MAA Yojana Details Bihar Contract Workers News Tejashwi Press Conference Highlights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें