Advertisment

Tejashwi Yadav Became Father: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता ! पत्नी राजश्री ने लक्ष्मी को दिया जन्म ! लालू परिवार में खुशी की लहर

छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पत्नी राजश्री यादव बच्ची के माता-पिता बन गए है। जहां पर यह जानकारी उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने दी है।

author-image
Bansal News
Tejashwi Yadav Became Father: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता ! पत्नी राजश्री ने लक्ष्मी को दिया जन्म ! लालू परिवार में खुशी की लहर

Tejashwi Yadav Became Father: आज पूर्व मंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव के घर से खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पत्नी राजश्री यादव बच्ची के माता-पिता बन गए है। जहां पर यह जानकारी उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने दी है।

Advertisment

पिता बनने पर रोहिणी ने भाई के लिए लिखा

यहां पर तेजस्वी यादव के पिता बनने पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पर जो मुस्कान लाई है। खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है." एक ट्वीट में लिखा- "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने.""भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे, मन सुख के सागर में गोते भरे. पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके."

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

आपको बताते चलें कि,  तेजस्वी यादव के पिता बनने को लेकर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी. सोशल मीडिया पर चर्चा इतनी तेज हो गई कि इस मुद्दे पर आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने फेसबुक पोस्ट कर इसे अफवाह बताया था।

Lalu Yadav Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव rabri devi Tejashwi Yadav news लालू यादव Rohini Acharya रोहिणी आचार्य राबड़ी देवी Rajshree Yadav Tejashwi Yadav Baby Girl Tejashwi Yadav Became Father तेजस्वी यादव न्यूज तेजस्वी यादव पुत्री रत्न तेजस्वी यादव बने पिता राजश्री यादव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें