Advertisment

Tejas Movie Review: तेजस में नहीं नजर आया इंडियन एयरफोर्स का तेज, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस जहां पर आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फैंस के लिए फिल्म का रिव्यू सामने आया है।

author-image
Bansal News
Tejas Movie Review: तेजस में नहीं नजर आया इंडियन एयरफोर्स का तेज, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Tejas Movie Review : आज फ्राइडे के फिल्म के पैकेज में एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Actress Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस जहां पर आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे फैंस के लिए फिल्म का रिव्यू सामने आया है। जहां पर भारतीय वायुसेना के जज्बे को यह फिल्म बिल्कुल भी अच्छी तरह से बयां नहीं करती एयरफोर्स देश का अभिन्न अंग है लेकिन यह फिल्म तेज नहीं सिर्फ बोरियत देती है।

Advertisment

जानिए फिल्म की कहानी

यहां पर फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना और पायलट का किरदार निभा रही तेजस गिल यानि कंगना रनौत पर है। वह तेजस एयरक्राफ्ट चलाती है जिसे खबर मिलती है कि, उनका अलग मिशन पाकिस्तान है। कयास से आप कहानी को समझ गए होगें कि, पाकिस्तान में कुछ आतंकी हैं जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं इस मिशन को कामयाब बनाने में कंगना ने भूमिका निभाई है।

https://twitter.com/i/status/1717744710947664264

तेजस की बात करें तो, जैसी कहानी वैसी ही इस फिल्म की शुरूआत में ही बोरियत नजर आती है। यह फिल्म देशभक्ति और वायुसेना के काम पर आधारित है लेकिन यह फिल्म बिल्कुल भी आपके दिल को नहीं छूती है।वीएफएक्स बहुत खराब हैं, किसी वीडियो गेम जैसे लगते हैं, राम मंदिर को भी फिल्म में दिखाया गया है फिल्म किसी भी सीन में इतना उत्साह नहीं भरती है।

जानिए कैसी है कलाकारों की एक्टिंग

कंगना, जहां पर उम्दा कलाकारों में से एक है लेकिन इस फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के आगे कुछ नहीं कर पाती। वो वर्दी में कमाल लगती हैं लेकिन सिर्फ कमाल लगने से ही तो काम नहीं चलता। फिल्म में अंशुल चौहान की एक्टिंग थोड़ी प्रभावित करती है वरुण मित्रा और आशीष विद्यार्थी भी ठीक हैं लेकिन कुल मिलाकर फिल्म की राइटिंग ही खराब है तो एक्टर क्या करते।

Advertisment

जानए फिल्म का कैसा है डायरेक्शन और म्यूजिक

यहां पर फिल्म के डायरेक्शन और स्क्रिप्टिंग को लेकर बोलो तो दोनों औसत दर्जे की साबित होती है, घिसी पिटी कहानी और खराब ट्रीटमेंट फिल्म में देखने के लिए मिला है। यह फिल्म कंगना की अब तक की फिल्म को कम करती है।

फिल्म के म्यूजिक ठीक से लगते है जिन्हें शाशवत सचदेव ने दिया है इसमें दिल है रांझणा और सैयां वे गाने काफी अच्छे लगते हैं।

रिव्यू के आधार पर फिल्म देखने जाएं या नहीं अगर आप कंगना के फैन है तो इस फिल्म को उनके अंदाज के लिए देख सकते है वहीं यह फिल्म पैसा वसूल नहीं है।

Advertisment
"kangana ranaut, Tejas, tejas review, tejas Movie, Tejas Movie Review, Tejas Video Review, Tejas Viral Video Review, Tejas Review,कंगना रनौत,
कंगना रनौत kangana ranaut Tejas tejas movie Tejas Movie Review tejas review Tejas Video Review Tejas Viral Video Review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें