Advertisment

Tejas: कंगना ने शुरू की शूटिंग, एयरफोर्स ड्रेस में शेयर किया फोटो...

author-image
Bansal News
Kangana Ranaut: किसानों के खिलाफ पोस्ट मामले पर फिलहाल नहीं होगी अभिनेत्री की गिरफ्तारी, जानें वजह

मुंबई। कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री वायु सेना की पायलट की भूमिका में हैं। इंस्टाग्राम पर 34 वर्षीय अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। अभिनेत्री ने लिखा कि शनिवार से तेजस की शूटिंग शुरू हो गई।

Advertisment

उन्होंने कहा कि, बेहतरीन टीम की वजह से जोश आसमान पर है। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज बैनर के तहत बन रही है। हाल में अभिनेत्री ने एक्शन फिल्म ’धाकड़’ की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।

कंगना रनौत Bollywood news bollywood latest news kangana ranaut तेजस dhaakad Kangana Ranaut's age Kangana Ranaut's films Kangana Ranaut's latest film Kangana Ranaut's Latest News Kangana Ranaut's Tejas film kangana starts tejas shooting Tejas कंगना रनौत की उम्र तेजस शूटिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें