नई दिल्ली: तेजस एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर पटरियों पर दौड़ने वाली है। बता दें कि प्राइवेट ट्रेन (Private Train) के रुप में परिचालन शुरू करने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) 17 अक्टूबर से एक बार फिर से चलने वाली है। इस समय नई दिल्ली से लखनऊ और अहमदाबाद से मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस चलती है और अब बताई गई तारीख से दोनों ट्रेनें चलने लगेंगी। ट्रेनों को चलाने के लिए कंपनी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है।
रेलवे बोर्ड की मिल चुकी है हरी झंडी
आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों का ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल चुकी है। फिलहाल इन दोनों ट्रेनों का मेंटनेंस किया जा रहा है, क्योंकि ट्रेनें करीब 6 महीने से बंद हैं। वहीं ऑपरेशन के शुरूआती दिनों में ट्रेन में एक सीट छोड़ कर एक सीट पर लोगों को बैठाया जाएगा, जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। अब इस बात की तैयारी कर रही है कि लोगों को निराश नहीं होना पड़े।
फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी मांग
अक्टूबर के महीने से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। वहीं ट्रेन चलाने वाली सरकारी कंपनी IRCTC ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों लखनऊ-नई दिल्ली (lucknow-new delhi) और अहमदाबाद-मुंबई ( Ahemdabad-mumbai ) के बेड़े के संचालन के लिए फिर से तैयारी कर रही है। बता दें कि ये तैयारी त्योहारी सीजन के कारण बढ़ती मांग के लिए की जा रही है। ज्ञात हो कि कोविड-19 की वजह से जब लॉकडाउन लगने वाला था, उससे पहले ही, 19 मार्च, 2020 से इन ट्रेनों का परिचालन बंद है।