Advertisment

Tej Pratap Yadav: ये कैसे हो गया सांई बाबा का चमत्कार ? तेजप्रताप ने जल्द दर्शन के लिए शिरडी जाने की जताई इच्छा

author-image
Bansal News
Tej Pratap Yadav: ये कैसे हो गया सांई बाबा का चमत्कार ? तेजप्रताप ने जल्द दर्शन के लिए शिरडी जाने की जताई इच्छा

पटना।Tej Pratap Yadav बिहार के राजनीतिक गलियारे के नेता और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) तो अपने विवादों और भक्ति से चर्चा में बने रहते है वहीं पर एक बार फिर नेता तेज प्रताप चर्चा में आए है जहां पर सांई बाबा के चमत्कार होने का दावा किया है। कहा कि, वे सोचे और अचानक उनके सामने चीज प्रकट हो गई।

Advertisment

जानें क्या हुआ वाकया 

आपको बताते चलें कि, अपना दावा करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह टीवी पर साईं बाबा सीरियल देख रहे थे. उन्होंने बाबा को याद करते हुए सोचा कि काश कि उन्हें आशीर्वाद स्वरूप साईं बाबा का भभूत मिल जाए. इसके बाद जब वे अपने कार्यालय में गए तो देखा कि, टेबल पर उनके साईं बाबा के (शिरडी की उदी) भभूत का पैकेट रखा हुआ है जिसे देख यकीन नहीं हुआ कि, सांई बाबा का चमत्कार आज मेरे साथ हुआ है। आगे कहा कि, मेरे ऊपर सांई बाबा और श्री कृष्णा की कृपा है जिसके चलते वे बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जल्द जाएगे।

[video width="636" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/ipF9M8JlDV3yr0w2.mp4"][/video]

जानें क्या होती है मान्यता

इसे लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि, ऐसा माना जाता है कि शिरडी के साईं बाबा का भभूत लगाने से हर बीमारी, हर रोग खत्म हो जाते हैं इसलिए वो भी याद कर रहे थे कि साईं बाबा का भभूत उन्हें भी मिल जाए। यहां साक्षात चमत्कार आज हुआ है ।

Advertisment
abp news बिहार समाचार Tej Pratap Yadav shirdi ke sai baba Sai Baba Tej Pratap Yadav Miracle Tej Pratap Yadav Sai Baba तेज प्रताप यादव तेज प्रताप यादव चमत्कार तेज प्रताप यादव साईं बाबा बिहार राजनीति शिरडी के साईं बाबा साईं बाबा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें