Advertisment

MP News: बड़वानी में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में अटैच, आदेश जारी

MP News:  जिले के पानसेमल में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: बड़वानी में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में अटैच, आदेश जारी

बड़वानी।MP News:  जिले के पानसेमल में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया। तहसीलदार का एक वीडिया वायरल हो रहा था, जिसमें उन पर किसान को थप्पड़ मारने के आरोप लगे थे।

Advertisment

    थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ था वायरल

पानसेमल तहसील के अंतर्गत आने वाले कानसुल में रास्ते के विवाद के बाद तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक किसान से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि वायरल वीडियो में तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा है।

Image

इस मामले में एसडीएम पानसेमल रमेश सिसोदिया ने बयान जारी कर कहा था कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    ये था पूरा मामला

बता दें कि 29 जनवरी को कानसुल में खेत में रास्ते की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसे सुलझाने के लिए तहसीलदार पानसेमल हितेंद्र भावसार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश और अन्य अधिकारी कानसुल पहुंचे थे। जिसके बाद यह घटना हुई थी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें