/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-4-1-1.jpg)
बड़वानी।MP News: जिले के पानसेमल में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया। तहसीलदार का एक वीडिया वायरल हो रहा था, जिसमें उन पर किसान को थप्पड़ मारने के आरोप लगे थे।
थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ था वायरल
पानसेमल तहसील के अंतर्गत आने वाले कानसुल में रास्ते के विवाद के बाद तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक किसान से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि वायरल वीडियो में तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा है।
इस मामले में एसडीएम पानसेमल रमेश सिसोदिया ने बयान जारी कर कहा था कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये था पूरा मामला
बता दें कि 29 जनवरी को कानसुल में खेत में रास्ते की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसे सुलझाने के लिए तहसीलदार पानसेमल हितेंद्र भावसार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश और अन्य अधिकारी कानसुल पहुंचे थे। जिसके बाद यह घटना हुई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें