हाइलाइट्स
-
बड़वानी तहसीलदार सस्पेंड।
-
किसान को मारा था थप्पड़।
-
विधानसभा सत्र में उठा था मुद्दा।
Barwani Tehsildar Suspended: बड़वानी जिले के पानसेमल में किसान के साथ को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने हितेंद्र भावसार को हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही इसे आदेश भी जारी कर दिया है।
थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ था वायरल
पानसेमल तहसील के अंतर्गत आने वाले कानसुल में रास्ते के विवाद के बाद तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे एक किसान से अभद्रता करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो में तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा था।
इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया। इसके बाद यह मामला विधानसभा सत्र के दौरान गूंजा। जिसके बाद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में ही तहसीलदार हितेंद्र भावसार को निलंबित करने की घोषणा कर दी।
संबंधित खबर:Mandla Car Accident: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौके पर मौत, महिलाओं समेत 6 घायल
ये था पूरा मामला
बता दें कि 29 जनवरी को कानसुल में खेत में रास्ते की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसे सुलझाने के लिए तहसीलदार पानसेमल हितेंद्र भावसार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश और अन्य अधिकारी कानसुल पहुंचे थे। जिसके बाद यह घटना हुई थी। जब तहसीलदार मामले में बातचीत कर रहे थे उसी दौरान एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। जिसपर भड़क कर उस युवक को थप्पड़ जड़ दिया था।