Advertisment

Sagar Kisan Apman: तहसीलदार ने किसानों का किया अपमान तो राजस्व मंत्री ने दिए तत्काल हटाने के निर्देश

Sagar Kisan Apman: तहसीलदार ने किसानों का किया अपमान तो राजस्व मंत्री ने दिए तत्काल हटाने के निर्देश tehsildar-insulted-the-farmers-then-the-revenue-minister-gave-instructions-for-immediate-removal

author-image
Bansal News
Sagar Kisan Apman: तहसीलदार ने किसानों का किया अपमान तो राजस्व मंत्री ने दिए तत्काल हटाने के निर्देश

सागर। प्रदेश के सागर जिले में आने सुरखी विधानसभा की जैसीनगर तहसील में तहसीलदार द्वारा किसानों के अपमान का वीडियो सामने आया था। अब इस मामले पर राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। राजपूत ने तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। दरअस इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तहसीलदार की काफी आलोचना की है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला
दरअसल सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली जैसीनगर तहसील में सोमवार को कुछ किसान पहुंचे थे। यहां पाला पड़ने से फसल खराब हो गई है। इसी फसल की बालियां लेकर किसान तहसीलदार से सर्वे कराने की मांग लेकर पहुंचे थे। सभी किसान तहसीलदार के दफ्तर के बाहर इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान किसानों ने हाथ में रखी गेहूं की बालियां पास में ही रख लीं। जब तहसीललदार एल पी अहिरवार बाहर आए और फर्श पर बालियां देखकर भड़क गए। अहिरवार ने बालियों को देखकर कहा कि ये कचरा किसने फैलाया है।

पैर छू रहे किसान को धुत्कारा
इसी दौरान एक किसान ने तहसीलदार के पैर छूकर सर्वे कराने का निवेदन किया। इस पर अहिरवार भड़क गए। उन्होंने किसान को धक्का देते हुए कहा कि नाटक मत करो, ज्ञापन देने आए हो तो ज्ञापन दो और जाओ यहां से। पहले तो किसानों ने निवेदन किया लेकिन तहसीलदार के व्यवहार से भड़क गए। किसानों ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bansal mp today news bansal news bhopal police Sagar kisano ka apman lp ahirwar narebaji sagar kisan apaman mamla Surkhi tahseeldaar tahseeldaar insulted kisan tahseeldar ne kiya apman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें