Advertisment

MP के तहसीलदार का गजब कारनामा: 3 रुपए सालाना आय का सर्टिफिकेट पर किया साइन, वायरल होते ही मचा हड़कंप

Tehsildar Income Certificate Mistake: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक व्यक्ति का इनकम सर्टिफिकेट वायरल हो गया जिसमें उसकी सालाना आमदनी सिर्फ 3 रुपये बताई गई। प्रशासन ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया और नया सर्टिफिकेट जारी किया। जानें पूरा मामला।

author-image
anjali pandey
MP के तहसीलदार का गजब कारनामा: 3 रुपए सालाना आय का सर्टिफिकेट पर किया साइन, वायरल होते ही मचा हड़कंप

सतना से पुष्पराज त्रिपाठी की रिपोर्ट

Tehsildar Income Certificate Mistake: सोशल मीडिया पर तेजी से एक इनकम सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की सालाना आय सिर्फ 3 रुपए दर्शाई गई है। यह कोई मजाक या मीम नहीं, बल्कि सरकारी दस्तावेज है, जिस पर संबंधित तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हैं। मामला सतना जिले की कोठी तहसील के नयागांव गांव का है।

Advertisment

[caption id="attachment_865817" align="alignnone" width="1082"]publive-image 3 रुपये सालाना आय वाला वायरल सर्टिफिकेट वायरल[/caption]

दरअसल, रामस्वरूप पिता श्यामलाल नामक ग्रामीण के लिए 22 जुलाई 2025 को जारी किए गए आय प्रमाण पत्र में उसकी सालाना आमदनी 3 रुपए दर्ज की गई थी। इसका मतलब हुआ कि वह हर महीने सिर्फ 25 पैसे कमाता है! जो किसी भी सामान्य जिंदगी के लिए नामुमकिन जैसा लगता है।

नया सर्टिफिकेट जारी

[caption id="attachment_865873" align="alignnone" width="1066"]publive-image नया सर्टिफिकेट जारी[/caption]

Advertisment

जब यह सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों में हैरानी जताई, तो कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक लिपिकीय त्रुटि (टाइपिंग मिस्टेक) थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही मामला सामने आया, उस सर्टिफिकेट को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया और नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। संशोधित प्रमाण पत्र में रामस्वरूप की वास्तविक सालाना आय 30,000 रुपए दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :  Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: सामने आई Amazon की सेल की डेट, इस तारीख से होगी शुरू, चेक करें डेट

सोशल मीडिया पर मीम से लेकर चिंता तक

इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है। एक ओर लोग इसे लेकर मजाक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। यूज़र्स पूछ रहे हैं कि ऐसी गलती आखिर कैसे होती है और क्या ऐसे ही आंकड़ों के आधार पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता है?

Advertisment

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म “So Long Valley” के निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी का लगाया आरोप, FIR कराई दर्ज

India's poorest man viral income certificate 3 rupees income MP Satna income proof mistake MP government error tehsildar viral news income certificate typo Nayagaon Satna news भारत का सबसे गरीब आदमी सतना आय प्रमाण पत्र वायरल 3 रुपये इनकम सर्टिफिकेट मध्यप्रदेश प्रशासन गलती तहसीलदार सौरभ द्विवेदी आय प्रमाण पत्र लिपिकीय त्रुटि नयागांव वायरल खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें