/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Aadhartal-Tehsildar-arrested.jpg)
MP News: जबलपुर में फर्जीवाड़ा करने पर तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी वसीयत पर 1 हेक्टेयर जमीन दूसरे के नाम कर दी। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 7 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834302597227856120
अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप
तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे पर अधिकारों का दुरुपयोग, षड्यंत्र और कूटरचना करने का आरोप है। इसके साथ ही इस मामले में शामिल पटवारी और तहसील कार्यालय में कर्मचारियों के खिलाफ विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ने किया पद का दुरुपयोग
आधारताल तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अतिरिक्त तहसीलदार राजेश कौशिक की कोर्ट में दर्ज प्रकरण का निराकरण कर दिया था। पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी पद का दुरुपयोग किया था। 95 साल के शख्स की जमीन दूसरे व्यक्ति के नाम की थी।
इनके खिलाफ FIR
1. तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे
2. पटवारी जागेन्द्र पिपरे
3. दीपा दुबे
4. रविशंकर चौबे
5. अजय चौबे
6. हर्ष पटेल
7. अमिता
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-12-at-11.54.40-PM-212x300.jpeg)
क्या था मामला ?
आधारताल तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ने 8 अगस्त 2023 को आदेश पारित करके महावीर प्रसाद पांडेय की फर्जी वसीयत के आधार पर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ रहे श्याम नारायण चौबे के नाम दर्ज कर दी थी। आपको बता दें कि श्याम नारायण चौबे की बेटी दीपा दुबे तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा) का काम करती है। फर्जी तरीके से तहसीलदार से आदेश पारित करवाने में दीपा दुबे और पटवारी भी शामिल रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: महू गैंगरेप कांड में 2 अरेस्ट: बंधक बनाकर मांगे थे 10 लाख, झाड़ियों में की थी दरिंदगी, घटना पर भड़के राहुल-जीतू
दीपा दुबे ने उठाया तहसील कार्यालय में होने का फायदा
दीपा दुबे श्याम नारायण चौबे की बैटी हैं जो तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर हैं। उन्होंने अपने भाईयों, तहसीलदार और पटवारी के साथ मिलकर षड्यंत्र किया। कूटरचित वसीयतनामा के आधार पर पहले अपने पिता श्याम नारायण चौबे का नाम दर्ज कराया और उनकी मौत के तुरंत बाद संपत्ति अपने और भाईयों के नाम करा ली। फिर जमीन हर्ष पटेल को बेच दी।
ये खबर भी पढ़ें: बैरसिया में लव जिहाद पर आक्रोश: आरोपी को पकड़कर छोड़ने से भड़के लोग, कलेक्टर ने कहा- रासुका लगाएंगे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-12-at-11.54.39-PM-212x300.jpeg)
चैनल से जुड़ें