Advertisment

छत्‍तीसगढ़ तीर्थ दर्शन योजना: सीएम विष्‍णुदेव साय ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, वरिष्‍ठ नागरिकों को भेजा चारो धाम

Chhattisgarh CM Teerth Darshan Yojana 2025  तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों और कम आय वाले परिवारों को प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

author-image
Sanjeet Kumar
Teerth Darshan Yojana 2025

Teerth Darshan Yojana 2025

हाइलाइट्स 

छत्‍तीसगढ़ में अब तीर्थ दर्शन योजना शुरू 

गरीब वर्ग के बुजुर्ग जा सकेंगे चारोधाम

श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्‍यवस्‍था

Teerth Darshan Yojana 2025: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी "तीर्थ दर्शन योजना" का आज आधिकारिक शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करते हुए पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी (Teerth Darshan Yojana 2025) दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों और कम आय वाले परिवारों को प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

Advertisment

योजना का यह है मुख्य उद्देश्य

राज्य के गरीब और वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख तीर्थस्थलों (Teerth Darshan Yojana 2025) तक पहुंच प्रदान करना है। सभी वर्गों के लोगों को धार्मिक यात्राओं का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ से बाहर के तीर्थ स्थलों पर जाने से राज्य के लोगों को नए स्थानों के दर्शन का अवसर मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री ने यात्रियों से की बातचीत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन (Teerth Darshan Yojana 2025) पर आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को खाने-पीने की व्यवस्था, यात्रा बीमा और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं। योजना के तहत यात्रा का अधिकांश खर्च सरकार वहन करेगी, जिससे गरीब परिवारों को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

इच्छुक लाभार्थियों को ऑनलाइन या जिला प्रशासन (Teerth Darshan Yojana 2025) के माध्यम से आवेदन करना होगा। आयु सीमा वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) को प्राथमिकता। आर्थिक पृष्ठभूमि में कम आय वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में लाभार्थियों का चयन पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: राजनांदगांव सबसे गर्म; 41 डिग्री पहुंचा पारा,  बिलासपुर-रायपुर में आज भीषण गर्मी का असर

हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, यह योजना (Teerth Darshan Yojana 2025) हमारी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का हिस्सा है। हम चाहते हैं कि राज्य के हर नागरिक को देश के पवित्र तीर्थस्थलों के दर्शन का अवसर मिले, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। वहीं उन्‍होंने कहा कि हम एक और मोदी की गारंटी पूरी कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के वक्‍त जनता से वादा किया था, उस दौरान मोदी की गारंटी में इसे भी शामिल किया गया था। जिसे छत्‍तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Bank Holiday 2025: गर्मियों की छुट्टियों के पहले अटक न जाएं काम, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI की लिस्ट

Advertisment
tirth darshan yojana CM Tirtth Darshan Scheme CG CM Tirth Darshan Yojana 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें