/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/badi-3.jpg)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर (J&K) से चार दिन पहले कथित रूप से अगवा की गई 15 साल की किशोरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में ओडिशा के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने तीन फरवरी को जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित गंग्याल थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्जकर एक विशेष टीम ने जांच शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद बच्ची को उत्तर प्रदेश के कानपुर से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान ओडिशा निवासियों अच्युत नाइक, बादल नाक गोकुल और दीपक नाहक के रूप में हुई है। ये लोग गंग्याल में किराए पर रहते थे। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें