Advertisment

Kidnapping Case: जम्मू से अपहृत किशोरी उत्तर प्रदेश से बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

जम्मू से अपहृत किशोरी उत्तर प्रदेश से बरामद, तीन लोग गिरफ्तार Teenager kidnapped from Jammu recovered from Uttar Pradesh, three people arrested

author-image
News Bansal
NTPC के नौ अधिकारियों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (J&K) से चार दिन पहले कथित रूप से अगवा की गई 15 साल की किशोरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में ओडिशा के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने तीन फरवरी को जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित गंग्याल थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

Advertisment

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्जकर एक विशेष टीम ने जांच शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद बच्ची को उत्तर प्रदेश के कानपुर से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान ओडिशा निवासियों अच्युत नाइक, बादल नाक गोकुल और दीपक नाहक के रूप में हुई है। ये लोग गंग्याल में किराए पर रहते थे। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Bansal News arrest jammu kidnapping children Kashmir Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें