Advertisment

Teen Talak Bhopal: पांच लाख रुपए दहेज के लिए पति करता रहा प्रताड़ित, नहीं दिए रुपए तो दे दिया तीन तलाक

Teen Talak Bhopal: पांच लाख रुपए दहेज के लिए पति करता रहा प्रताड़ित, नहीं दिए रुपए तो दे दिया तीन तलाक teen-talaq-bhopal-accused-demand-for-dowry-and-gave-tripple-talaq-in-shahjahanabad

author-image
Bansal news
Teen Talak Bhopal: पांच लाख रुपए दहेज के लिए पति करता रहा प्रताड़ित, नहीं दिए रुपए तो दे दिया तीन तलाक

भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद(shahjahanabad) इलाके से तीन तलाक का मामला (Teen Talak Bhopal) सामने आया है। यहां एक आरोपी, अपनी पत्नी से पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था। जब पीड़िता ने दहेज नहीं दिया तो पति और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही आरोपी पति ने पीड़िता को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। लंबे समय तक परेशान होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस (police) ने पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

बैतूल में हुई थी शादी
शाहजाहांनाबाद थाने के इंचार्ज जहीर खान ने बताया कि पीड़िता राहत जहां, बाग मुंशी हुसैन खां क्षेत्र में रहती है। उसकी 2019 में बैतूल में रहने वाले आरिफ मियां से हुई थी। आरिफ ड्राइवरी का काम करता है। शादी के बाद आरिफ और उसके परिजन पीड़िता से पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। महिला ने पैसे नहीं दे पाए तो मार्च के महीने में लॉकडाउन लगने के पहले ही आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता अपने रिश्तेदारों के यहां रही। कुछ समय बाद वह अपने मायके भोपाल आ गई। कई बार समझौता करने की कोशिश के बाद भी आरोपी नहीं माने तो पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पति आरिफ, ससुर सलीम शेख, सास अनीसा बी और देवर इकबाल शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news today news bhopal new rule muslim act bhopal talaq new act talak act teen talak teen talak mamla tripple talak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें