भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद(shahjahanabad) इलाके से तीन तलाक का मामला (Teen Talak Bhopal) सामने आया है। यहां एक आरोपी, अपनी पत्नी से पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था। जब पीड़िता ने दहेज नहीं दिया तो पति और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही आरोपी पति ने पीड़िता को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। लंबे समय तक परेशान होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस (police) ने पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बैतूल में हुई थी शादी
शाहजाहांनाबाद थाने के इंचार्ज जहीर खान ने बताया कि पीड़िता राहत जहां, बाग मुंशी हुसैन खां क्षेत्र में रहती है। उसकी 2019 में बैतूल में रहने वाले आरिफ मियां से हुई थी। आरिफ ड्राइवरी का काम करता है। शादी के बाद आरिफ और उसके परिजन पीड़िता से पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। महिला ने पैसे नहीं दे पाए तो मार्च के महीने में लॉकडाउन लगने के पहले ही आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता अपने रिश्तेदारों के यहां रही। कुछ समय बाद वह अपने मायके भोपाल आ गई। कई बार समझौता करने की कोशिश के बाद भी आरोपी नहीं माने तो पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पति आरिफ, ससुर सलीम शेख, सास अनीसा बी और देवर इकबाल शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।