Teddy Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है। इस दिन को कपल्स टेडी डे के रूप में मनाते हैं। अक्सर लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद आते हैं। इसलिए इस दिन लड़के अपनी पार्टनर को प्यारा सा टेडी गिफ्ट करते हैं। यदि आप भी अपनी पार्टनर के साथ टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो उन्हें ये विशेज़ ज़रूर भेजें।
अपने पार्टनर को करें शायराना अंदाज़ में विश
काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,
किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए
टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,
और मुझे उससे प्यार हो जाए
Happy Teddy Day
सब जान कर भी अनजान बनते हैं
अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं
जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं
पूछते हैं क्या चाहिए गिफ्ट में तुमको
और फिर क्यूट सा टेडी बियर देकर सरप्राइज करते हैं।
हैप्पी टेडी डे
मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है
हैप्पी टेडी डे
हजारों गम हैं इस दुनिया में
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर
मेरा टेडी बियर है तू
और मैं तेरा प्यार
Happy Teddy Day
पेहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार
टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार
अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और
तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर
Happy Teddy Day
जिंदगी में किसी की अहमियत क्या होती है
यह हम जान चुके हैं, तुमको पाकर
अब टेडी बीयर के संग नहीं कट रही हैं राते
तुम आ जाओ जीवन में बहार बन कर।
Happy Teddy Day
जिंदगी में किसी की अहमियत क्या होती है
यह हम जान चुके हैं, तुमको पाकर
अब टेडी बीयर के संग नहीं कट रही हैं राते
तुम आ जाओ जीवन में बहार बन कर।
Happy Teddy Day
ये भी पढ़ें- Valentine Week 2025: तीन दिन बाद शुरू हो रहा है प्यार का सप्ताह, यहां देखें कब आएगा रोज, प्रपोज, प्रॉमिस, चॉकलेट डे