Advertisment

Tecno Pova Neo 3: आ गया टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स का धांसू फोन, देखें इसके शानदार फीचर्स

टेक की दुनिया में स्मार्टफोन की रेंज में टेक्नो (Tecno) ने अपनी पोवा सीरीज में नए डिवाइस में एड करते हुए Tecno Pova Neo 3 लॉन्च किया है।

author-image
Bansal News
Tecno Pova Neo 3: आ गया टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स का धांसू फोन, देखें इसके शानदार फीचर्स

Tecno Pova Neo 3: टेक की दुनिया में स्मार्टफोन की रेंज में टेक्नो (Tecno) ने अपनी पोवा सीरीज में नए डिवाइस में एड करते हुए Tecno Pova Neo 3 लॉन्च किया है। जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन में कम कीमत पर यूजर्स को बेहतरीन फोन मिलेगा।

Advertisment

मेका ब्लैक, एम्बर गोल्ड और हरीकैन ब्लू तीन कलर ऑप्शन के इस फोन में फीचर्स आपको काफी अच्छे मिलने वाले है आइए जानते है इसके बारे में..

Tecno Pova Neo 3 की विशेषताएं

1- इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल डुअल LED फ्लैश के साथ मिलेगा तो वहीं पर इस फोन में नया टर्बो मेका (Turbo Mecha) डिजाइन मिलता है।

2- इस फोन में डिस्पले की बात की जाए तो, स्मार्टफोन में 1640x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.82 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। डिस्प्ले पर पंच होल दिया डिजाइन मिलता है।

Advertisment

3-इस फोन में स्टोरेज की बात की जाए तो, डिवाइस 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

4-इस फोन के परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है।

Image

5- इस स्मार्टफोन में बैटरी की बात की जाए तो, स्मार्ट पावर के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

6- फोन के रियर पैनल पर डुअल LED फ्लैश के साथ 16MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

7- अन्य फीचर्स में डुअल सिम 4G, WiFi, ब्लूटूथ, USB टाइप C, GPS, 3.5mm जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 

Conjunctivitis: ‘कंजंक्टिवाइटिस’ फैलने फैलने के बाद लोंगडिंग जिले में स्कूल बंद, ऐसे करें संक्रमण से बचाव

Iffm 2023: हिंदी सिनेमा में बना कार्तिक आर्यन का जबरदस्त रोल, IFFM 2023 में किया जाएगा सम्मानित

Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari Date: PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए इब्राहिम-पलक, यूजर्स ने किया ट्रोल

Advertisment

Rajveer-Paloma Debut Film: राजवीर देओल पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया संग करेगें डेब्यू, सामने आया पोस्टर

Tecno Pova Neo 3, Tecno Pova Neo 3 launch, Tecno Pova Neo 3 sale, Tecno Pova Neo 3 feature, Tecno Pova Neo 3 battery, Tecno Pova Neo 3 india launch

Tecno Pova Neo 3 Tecno Pova Neo 3 battery Tecno Pova Neo 3 feature Tecno Pova Neo 3 india launch Tecno Pova Neo 3 launch Tecno Pova Neo 3 sale
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें