Advertisment

Tecno Pop 9 4G Launch: मात्र 6 हजार में टेक्नो ने पेश किया 5000mAh बैटरी वाला शानदार फोन, देखें फीचर्स और स्पेसीफिकेशन

Tecno Pop 9 4G Launch: Tecno Pop 9 4G को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G50 चिपसेट है, जिसे 6GB तक डायनामिक RAM और 5,000mAh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है.

author-image
Manya Jain
Tecno Pop 9 4G Launch

Tecno Pop 9 4G Launch

Tecno Pop 9 4G Launch: Tecno Pop 9 4G को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G50 चिपसेट है, जिसे 6GB तक डायनामिक RAM और 5,000mAh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो धूल और पानी के छीटों से सुरक्षा प्रदान करता है. यह Android 14 आधारित HiOS 14 स्किन के साथ पेश किया गया है. यह फोन इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Tecno Pop 9 5G वैरिएंट के बाद यह नया 4G वैरिएंट आया है, जिसे सितंबर में लॉन्च किया गया था.

Tecno Pop 9 4G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले: Tecno Pop 9 4G में 6.67-इंच HD+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, 480nits पीक ब्राइटनेस, 263ppi पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।

प्रोसेसर: फोन में 12nm MediaTek Helio G50 चिपसेट है, जो 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। अतिरिक्त 3GB वर्चुअल रैम विस्तार का सपोर्ट भी है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह Android 14 आधारित HiOS 14 पर चलता है।

ये भी पढ़े: Black Friday Sale: जमकर करें खरीदारी, शुरू हुई ब्लैक फ्राइडे सेल, मिल रहे बंपर ऑफर, हो सकता है फ्रॉड, बरते ये सावधानी

कैमरा:

रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 4x डिजिटल जूम और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ।

फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल का कैमरा, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

बैटरी: 5,000mAh बैटरी, 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ (USB Type-C पोर्ट के माध्यम से)।

ऑडियो: DTS-समर्थित ड्यूल स्टीरियो स्पीकर।

अन्य फीचर्स: IR रिमोट कंट्रोल सपोर्ट और IP54 रेटेड बिल्ड (धूल और पानी से सुरक्षा)।

कितनी है कीमत और स्टोरेज 

Tecno Pop 9 सिर्फ 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है, जिसमें 200 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। यह स्मार्टफोन 26 नवंबर से Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इसे तीन आकर्षक रंगों - Glittery White, Lime Green और Startrail Black में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े: होंडा ने लॉन्च किया अपना नया एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Advertisment
Tecno Pop 9 Tecno Pop 9 price Tecno Pop 9 features Tecno Pop 9 review Tecno Pop 9 battery Tecno Pop 9 4G Tecno Pop 9 MediaTek Helio G50 Tecno Pop 9 6GB RAM Tecno Pop 9 64GB storage Tecno Pop 9 Amazon India Tecno Pop 9 22 November launch Tecno Pop 9 90Hz refresh rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें