TECNO PHANTOM V2 Series: टेक्नो ने हालही में फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने बोलबाला स्थापित करने के लिए फैंटम वी2 सीरीज़ लॉन्च की है। इसमें फैंटम वी फोल्ड 2 और फैंटम वी फ्लिप 2 शामिल हैं।
TECNO की यह शानदार सीरीज में मॉडर्न टेक्नोलॉजी, शानदार स्ट्रैंग्थ और स्लीक डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन्स हैं। यह सीरीज़ कभी-भी और कहीं-भी प्रोडक्टिव तथा क्रिएटिव होने के लिए आपको प्रेरित कर सकती है, ऐसा कंपनी का दावा है।
फैंटम वी सीरीज़ के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स
फैंटम वी सीरीज़ (PHANTOM V Series) के पहले एडिशन पर यूज़र्स से मिली प्रतिक्रिया और इसकी ड्यूरेबिलिटी, डिस्प्ले, मजबूत बैटरी और बढ़िया यूजर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखते हुए इसे पेश किया गया है। टेक्नो की यह सीरीज शानदार डिज़ाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ यूज़र्स के लिए प्रोडक्टिविटी बढ़ाने हेतु बनाई गई है।
इसमें एयरसेल बैटरी टेक्नोलॉजी, स्लीक और हल्की डिज़ाइन और बेगतरिन एआई-पावर्ड टूल्स उपलब्ध हैं। फैंटम वी फोल्ड 2 की 5750 एमएएच बैटरी ‘फोल्डेबल फोन में सबसे बड़ी बैटरी’ है। वहीं, फैंटम वी फ्लिप 2 में 4720 एमएएच बैटरी और 70 वाट की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।
शानदार डिज़ाइन और विज़ुअल एक्सपीरियंस
फैंटम वी फोल्ड 2 को लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और एयरोस्पेस-ग्रेड हिंग्स शामिल हैं, जिनका 400,000 से अधिक बार परीक्षण किया गया है।
7.85 इंच की मेन स्क्रीन और 6.42 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ, यह फोन 1 लाख रुपए से कम के फोल्डेबल फोन में सबसे बड़ा डिस्प्ले देता है। यह वास्तविक और इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो आपकी प्रोडक्टिविटी और मनोरंजन को बढ़ाता है।
फैंटम वी फ्लिप 2 को उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने स्टाइलिश फ्लिप से अधिकतम लाभ चाहते हैं। इसकी 6.9 इंच की मेन स्क्रीन और 3.64 इंच की कवर स्क्रीन के साथ, इसका इस्तेमाल करना काफी सहज है। फैंटम वी पेन और एडवांस्ड टेक्नो एआई फीचर्स के साथ, फैंटम वी फोल्ड 2 प्रोडक्टिविटी काफी बढ़ा देता है।
ये भी पढ़ें: Detect Virus In Smartphone: कहीं आपके स्मार्टफोन में तो नहीं है Virus, ये हैं संकेत; ऐसे करें चेक
ये है दोनों फोन्स की कीमत
TECNO PHANTOM V2 Series में कंपनी ने टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 स्मार्टफोन को 34,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं फैंटम वी फोल्ड 2 स्मार्टफोन को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों टेक्नो फैंटम स्मार्टफोन 13 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ये डिवाइसेस बॉर्न टू डोमिनेट हैं: अरिजीत तलापात्रा
फोने के लॉन्चिंग इवेंट में टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ, अरिजीत तलापात्रा ने कहा, “अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ, टेक्नो ने एक कदम आगे बढ़ते हुए स्ट्रेंग्थ और इनोवेशन के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा, “ये डिवाइसेस सिर्फ लॉन्ग लास्टिंग ही नहीं, बल्कि ‘बॉर्न टू डोमिनेट’ भी हैं, जो यूज़र्स को बेजोड़ विश्वसनीयता, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन प्रदान करते हैं और फोल्डेबल युग में इसे अलग बनाते हैं।”
ये भी पढ़ें: iPhone 17 में होंगे कई पावरफुल फीचर्स, नजर आएंगे ये अपग्रेड्स