Tecno Phantom Flip Phone: बीते कुछ महीनों से स्मार्टफोन मार्केट में नए-नए तरीके के फोल्डेबल और फ्लिप फोन की एंट्री हो रही है। वहीं, अब इस रेस में टेक्नो कंपनी भी शामिल हो गई है, जिसने हाल ही में एक फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए हैंडसेट का नाम- Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 रखा है। V फोल्ड 2 की कीमत 1099 डॉलर (भारत में करीब 92,210 रुपए) और V फ्लिप 2 की कीमत 699 डॉलर (भारत में करीब 58,650 रुपए) है।
इस दो डिस्प्ले वाले धांसू फोन की सेल 23 सितंबर से अफ्रीका में शुरू की जाएगी। जबकि अक्टूबर में ये दोनों फोन साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन फोन में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा और 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी है, इसके साथ ही कंपनी ने कई धांसू फीचर भी इस फोन में शामिल किए हैं।
फैंटम V फोल्ड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
Tecno कंपनी ने इस फोन में 6.42 इंच का फुल एचडी+ AMOLED आउटर डिस्प्ले दिया है। वहीं, इसका 2K+ रेजॉलूशन वाला इनर डिस्प्ले 7.85 इंच का है। टेक्नो का यह फोन 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसी 9000+ चिपसेट दे रही है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने फैंटम V फोल्ड 2 में 50MP का पोर्ट्रेट और एक 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32MP का फ्रंट कैमरा दे रही है। वहीं, इस धांसू फोन में कंपनी ने 5750mAh की बड़ी बैटरी दी है। वहीं, यह बैटरी 70W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। वहीं, इस फोन में Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 2 के फीचर
वहीं, कंपनी ने टेक्नो फैंटम V फ्लिप 2 में 1080×2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का बड़ा फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जबकि, इस फोन का आउटर डिस्प्ले 3.64 इंच का है। इस हैंडसेट में 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज है। इसमें कंपनी डाइमेंसी 8200 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने इस शानदार स्मार्टफोन में 50 MP का मेन कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया है, जिससे ग्राहक बेहतर फोटो को इस फोन से क्लिक कर सके। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के शौकीन यूजर्स के लिए कंपनी इस फोन में 32 MP का कमाल का फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं, फोन की बैटरी 4720mAh की है और यह 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- Netflix Support End iPhones: अब इन iPhone और iPad में नहीं चलेगा Netflix, देखे कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें- 34 साल के हुए सुपरस्टार सूर्या: क्रिकेट के जुनून ने पहुंचा दिया UP के गांव से मुंबई, अब तक ऐसा रहा है क्रिकेट करियर