Advertisment

11,999 में Tecno लाया धांसू फोन: कम कीमत में मिलेगा 108MP का धमाकेदार कैमरा; मल्टीटास्किंग के बाद भी नहीं होगा हैंग!

Tecno Pova 6 Neo 5G: Tecno ने Pova 6 Neo 5G फोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए हैं।

author-image
aman sharma
Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno ने Pova 6 Neo 5G: ग्राहकों के लिए 13 हजार रुपए के अंदर Tecno धमाकेदार फोन लेकर आ गया है। इस कीमत में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथ शानदार 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने tecno Pova 6 Neo 5G को ऑफिशियल तौर पर भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए उतार दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस और कई AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं। फोन की कीमत कंपनी ने काफी कम रखी।

Advertisment

इस फोन को ग्राहक 11,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं दोनों में स्मार्टफोन में क्या है खास और किसको खरीद सकते हैं आप।

Tecno Pova 6 Neo 5G के स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova 6 Neo 5G

नए Tecno Pova 6 Neo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की HD Plus LCD स्क्रीन मिल जाती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर भी दिया गया है, जिससे फोन आप काफी स्मूथ तरीके से यूज कर सकते हैं।

Tecno के इस धांसू फोन में 8GB तक रैम, 8GB वर्चुअल LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है। जबकि यह हैंडसेट 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इस में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। इसमें Android 14-बेस्ड HiOS 14.5 मिल जाता है।

Advertisment

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno के इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो, इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। साथ ही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें IP 54 सर्टिफिकेशन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ग्राहकों को मिल जाता है। यह फोन आपको 5G में मिलता है। साथ ही इसमें वाई-वाई 802.11 ac (2.4GHz +5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS, USB टाइप-C और NFC भी मिल जाता है।

Tecno Pova 6 Neo 5G AI के फीचर्सकंपनी ने इस फोन में ग्राहकों के लिए भर-भरकर फीचर्स दिए हैं। Tecno Pova 6 Neo 5G में AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जैसे कि इसमें AIGC पोर्ट्रेट, AI कटआउट, AI मैजिक इरेज़र, AI आर्टबोर्ड, AI वॉलपेपर और Ask AI का सपोर्ट मिलता है, जो कि इस कीमत में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Tecno Pova 6 Neo 5G AI के फीचर्स

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno Pova 6 Neo 5G AI के फीचर्सकंपनी ने इस फोन में ग्राहकों के लिए भर-भरकर फीचर्स दिए हैं। Tecno Pova 6 Neo 5G में AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जैसे कि इसमें AIGC पोर्ट्रेट, AI कटआउट, AI मैजिक इरेज़र, AI आर्टबोर्ड, AI वॉलपेपर और Ask AI का सपोर्ट मिलता है, जो कि इस कीमत में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Advertisment
क्या रहेगी भारत में फोन की कीमत?

कंपनी ने अपने इस धांसू स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी है। हालांकि, इस हैंडसेट पर कंपनी 1 हजार रुपए का बैंक ऑफर भी दे रही है, जबकि एक हजार रुपए का आपको एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए तक पहुंच जाती है।

Tecno Pova 6 Neo 5G

वहीं, इसके 8GB RAM और 256GB Storage वाले टॉप एंड वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपए निर्धारित की है। यह स्मार्टफोन एज्योर स्काई, मिडनाइट शैडो और ऑरोरा क्लाउड कलर में आता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की सेल 14 सितंबर से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने फोन के साथ-साथ एक साल के लिए 6,271 रुपए का फ्री OTT Play सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसमें SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और Fancode जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- अपने Mobile को फ्री में बनाएं वायरस प्रूफ, अपनाएं टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ये टूल, फोन में कभी सेंध नहीं लगा पाएंगे साइबर

Advertisment

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को मिली जमानत, कोर्ट की शर्त- नहीं जा सकेंगे CM ऑफिस

Tecno Pova 6 Neo launch Tecno Pova 6 Neo price Tecno Pova 6 Neo features Tecno Pova 6 Neo processor Tecno Pova 6 Neo AI features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें