Advertisment

कम कीमत के साथ Vivo के दो धांसू फोन भारत में लॉन्‍च: 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे बेस्‍ट फीचर्स, जानें इनकी खास प्राइज

Vivo Y28s & Vivo Y28e Launched: Vivo कंपनी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्‍स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्‍मार्टफोन्‍स को मिड रेंज

author-image
Aman jain
कम कीमत के साथ Vivo के दो धांसू फोन भारत में लॉन्‍च: 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे बेस्‍ट फीचर्स, जानें इनकी खास प्राइज

Vivo Y28s & Vivo Y28e Launched: Vivo कंपनी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्‍स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्‍मार्टफोन्‍स को मिड रेंज यानी किफायती बजट के भीतर लॉन्च किया गया है।

Advertisment

ये नए फोन 8 जुलाई 8 बजे से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो चुके हैं। इन्हें तीन-तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है। इन फोन्स को Y सीरीज के तहत भारत में लॉन्च किया गया है।

Vivo कंपनी के फोन्‍स भारतीयों को बेहद पसंद आते हैं हर एक सामान्‍य व्‍यक्तियों के हाथों में इन फोन्‍स को देखा जा सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810574356998750507

अब ये नए लॉन्‍च फोन्‍स मार्केट में अपनी पहचान बनाएगे ये देखने की बात होगी। चलिए अब हम आपको ये नए लॉन्‍च फोन्‍स के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन की डिटेल में जानकारी देते हैं।

Advertisment

publive-image

Vivo Y28s & Vivo Y28e स्पेसिफिकेशन्स

Display: Vivo Y28s & Vivo Y28e में 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits पीक ब्राइटनेस और TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.56-इंच की LCD स्क्रीन है। पहले वाले में HD+ रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन है जबकि दूसरे वाले में HD डिस्प्ले है।

Camera: Vivo Y28s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX852 प्राइमरी सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है।

Vivo Y28e के कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल है। इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है। दोनों फोन कम रोशनी और तेज रोशनी की स्थिति में शूटिंग के लिए सुपर नाइट कैमरा मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करते हैं।

Advertisment

Battery: Vivo Y28s & Vivo Y28e में 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Vivo ने नए फोन के लिए चार साल तक बैटरी की सेहत का वादा किया है। इनकी मोटाई 8.38mm है।

Ram & Storage: नए Vivo Y28 सीरीज के फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G SoCs पर चलते हैं जिन्हें 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है

क्‍या है नए स्‍मार्टफोनों की प्राइज

Vivo Y28s की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये रखी गई है। 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में पेश किया गया है।

Advertisment

Vivo Y28e की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 10,999 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये है। इसे ब्रीज़ ग्रीन और विंटेज रेड कलर में लॉन्च किया गया है।

Vivo कंपनी के दोनों फोन्‍स को आप फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन जगहों पर आपके लिए फोन असानी से अपलब्‍ध हो जाएंगे।

य‍ह भी पढ़ें- Nothing का CMF Phone 1 लॉन्च: मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें कब और कहां से खरीदें स्‍मार्टफोन

य‍ह भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड लेकर आई बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, इतने पद हैं खाली

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें