Truecaller AI Assistant: दुनिया में AI तेजी से बढ़ता जा रहा है और आने वाला समय AI का समय है। आज कई ऐसे काम है जो AI के पहले संभव नहीं थे पर AI के आ जाने के बाद संभव हो गए है।
आने वाले समय में Truecaller माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक नए AI वॉयस फीचर पर काम कर रहा है।
फोन पर बात करने की टेंशन खत्म: कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा Truecaller का AI फीचर! #Truecaller #AIAssistant #technology #AIVoiceGenerator
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/JuSkaGLb7Y pic.twitter.com/bBc70iMaA1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 24, 2024
इस फीचर के आने के बाद आपको खुद किसी से कॉल पर बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी जगह Truecaller का AI वॉयस असिस्टेंट बिल्कुल आपकी आवाज में बात करेगा।
क्या है Truecaller का AI फीचर
Truecaller अपने यूजर्स को अपना AI वर्जन बनाने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इसमे यूजर्स अपने AI वर्जन में अपनी रियल आवाज को जोड़ सकेंगे, इससे कॉल आने पर AI एक दम यूजर्स की आवज में बात करेगा।
Truecalle फर्जी कॉल और स्पैम कॉल आदि को पहचानने के लिए जाना जाता है। नए एआई वॉयस असिस्टेंट के लिए Truecaller और Microsoft Azure AI Speech के साथ काम कर रहा है।
Truecaller पहले से दे रहा AI वॉयस असिस्टेंट
Truecaller पहले से ही AI वॉयस असिस्टेंट का फीचर दे रहा है। Truecaller अपने इस वॉयस असिस्टेंट की सुविधा 2022 से दे रहा है, लेकिन अभी इसे कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है।
Truecaller का यह फीचर इनकमिंग कॉल की पहचान करता है और लोगों को कॉल की जानकारी देता है।
यूजर्स चाहें तो अपनी जगह AI असिस्टेंट को इजाजत दे सकते हैं कि वो उनकी जगह कॉलर से बात करे तो AI सामने वाले व्यक्ति का बिना पता चले उनसे बात करेगा।
जल्द शुरू होगी AI वॉयस सर्विस
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जगह AI वॉयस असिस्टेंट आपकी रियल आवाज में कॉलर से बात करें तो इसके लिए Truecaller का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
यह फीचर फ्री में नहीं दिया जाएगा। कंपनी नए वॉयस असिस्टेंट फीचर की शुरुआत भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, स्वीडन और चिली से करेगी।
इसके बाद बाकी देशों में इस फीचर को रिलीज किया जाना है।
यह भी पढ़ें- CNAP: क्या भारत सरकार के नये प्लान से गायब हो जाएगा Truecaller, इनबिल्ट फीचर लाने की है तैयारी में सरकार