Advertisment

मानसून के लिए बेस्‍ट है Oppo का नया स्‍मार्टफोन: भारत में पहली बार IP69 रेटिंग के साथ मिलेगी मिलिट्री ग्रेड बाली दम

Oppo F27 Pro+ 5G: Oppo कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना एक दमदार फोन हाल ही में लॉन्‍च किया है।इस नए फोन में कंपनी ने तमाम फीचर

author-image
Aman jain
मानसून के लिए बेस्‍ट है Oppo का नया स्‍मार्टफोन: भारत में पहली बार IP69 रेटिंग के साथ मिलेगी मिलिट्री ग्रेड बाली दम

Oppo F27 Pro+ 5G: Oppo कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना एक दमदार फोन हाल ही में लॉन्‍च किया है।

Advertisment

इस नए फोन में कंपनी ने तमाम तरह के हाईटेक फीचर दिए हैं जिससे ये फोन ओरों से काफी खास हो जाता है।

publive-image

कंपनी ने इसमें IP69 रेटिंग दी है इससे इस फोन को आप पानी के अंदर भी चला सकते हैं। पानी का इस फोन पर कोई असर नहीं होता है इसे आप पानी में भी आराम से यूज करते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804791851917918705

कंपनी ने बताया है कि भारत में हर साला पानी के कारण हजारों की संख्‍या में फोन खराब हो जाते हैं मगर ये एक ऐसा फोन है पानी से खराब नहीं होगा।

Advertisment

इसी के साथ-साथ इसमें आपको मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी देखने को मिलती है इससे इस फोन के हाथ में से गिर जाने पर भी इसे कुछ नहीं होता है।

publive-image

कंपनी का कहना है कि ये फोन स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्‍छा आप्‍शन बन सकता है। इन सब फीचर्स के साथ फोन की कीमत भी बेहद खास है।

आइए आपको बताते हैं फोन के सारे फीचर्स के साथ इसकी खास कीमत के बारे में और ये फोन आप कहां से खरीद सकते है इसके बारे में बताते हैं।

Advertisment

publive-image

Oppo F27 Pro+ 5G की खास स्पेसिफिकेशन्स

Display: Oppo F27 Pro+ 5G में आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 394 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सल डेनसिटी पर 1080x2412 पिक्सल (FHD+) का रिज़ॉल्यूशन देता है।

AI पावर्ड Camera: Oppo F27 Pro+ में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा है।

सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर है।

Advertisment

publive-image

Battery: OPPO F27 Pro+ 5G के साथ बैटरी को लेकर कोई भी चिंता अब पुरानी बात हो गई है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी और OPPO के मालिकाना हक वाले वाले 67W SUPERVOOCTM  फ्लैश चार्ज से लैस, इस फोन को मॉर्डन लाइफ की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Ram & Storage: इस डिवाइस को दो कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा।

publive-image

क्‍या है फोन की प्राइज

OPPO F27 Pro+ 5G की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये और 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये है। इसकी पहली बिक्री 20 जून से शुरू हो चुकी है।

इस शानदार और दमदार स्‍मार्टफोन को आप ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Flipkart और Amazon के मुख्‍य रिटेल आउटलेट्स और OPPO Store  से खरीद सकते हैं।

यहां आपको कुछ रोमांचक ऑफर भी देखने को मिल सकते हैं जिनका लाभ आप ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-WhatsApp लाया नया जबरदस्त फीचर: नंबर सेव करने की खत्‍म हुई झंझट, App में मिलेगा नंबर डायलर, जानें पूरी डि‍टेल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें