Oppo Reno 12F 5G: भारतीय मार्केट में Oppo के फोन्स बेहद पसंद किए जाते हैं। Oppo के फोन सबसे ज्यादा कैमरे के लिए फेमस माने जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये फोन हर क्षेत्र में एक बेहतर ऑपशन बनते जा रहे हैं।
कंपनी ने अपना एक शानदार और धमाकेदार फोन को लॉन्च किया है। इस फोन में आपको नई जनरेशन के हाइटेक AI फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं और साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर भी आपके काफी यूज के हैं। आइए हम आपको इस नए फोन की सारी डीटेल के बारे में बताते हैं।
Oppo Reno 12F 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Display: Oppo Reno 12F 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 92.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 394ppi पिक्सल डेनसिटी और 1,200nits की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन में AGC DT-Star 2 ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
Camera: ओप्पो रेनो 12F 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। आगे की तरफ़, फोन में 32-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है। इसमें आपको AI-आधारित कैमरा फ़ीचर जैसे AI बेस्ट फेस, AI इरेज़र 2.0, AI स्टूडियो और AI क्लियर फेस हैं। हैंडसेट में IP64-रेटेड बिल्ड है।
Battery: ओप्पो रेनो 12F 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फ़ास्ट चार्जिंग एडॉप्टर के बारे में कहा गया है कि यह बैटरी को 71 मिनट में ज़ीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। 10 मिनट की चार्जिंग से 6.2 घंटे तक का टॉक टाइम और 5.05 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
Ram & Storage: ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट पर चलता है जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें AI रिकॉर्डिंग समरी, AI समरी फॉर टेक्स्ट, AI राइटर और AI स्पीक सहित ओप्पो AI सूट भी मिलता है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
चीनी टेक ब्रांड ने Oppo Reno 12F 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह फिलहाल ओप्पो की ग्लोबल वेबसाइट पर एम्बर ऑरेंज और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में लिस्ट है।
Oppo Reno 12 कीमत EUR 499.99 (लगभग 44,700 रुपये) और Oppo Reno 12 Pro की कीमत 12GB + 256GB के लिए EUR 599.99 (लगभग 53,700 रुपये) है।