नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन में यदि Technology News आप भी कम बजट में अच्छी बैटरी बैकअप वाला मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए कई आप्शन मिलने वाले हैं। Xiaomi ने भारत में दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। जिसमें Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इन मोबाइल्स MediaTek प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी है। इतना ही नहीं इसकी कीमत भी 10,000 रुपये के अंदर ही रखी गई है।
इन कलर्स में होंगे उपलब्ध
कम प्राइज में उपलब्ध फोन्स लुकवाइज भी काफी शानदार कलर्स में लाए जा रहे हैं। प्राइज कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन में इन्हें पेश किया गया है। अगर आप भी इन्हें खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन्हें शाओमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
ये क्वालिटी रहेंगी खास
इस स्मार्टफोन में 1600X720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.53-इंच TFT IPS HD+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर भी ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 दिया गया है। जो कि एंड्रॉयड बेस्ड MIUI पर चलेगा। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इसके लिए भी आपको रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के शौकीनों के लिए भी इससे अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा।जिसके लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। 5,000mAh की फोन बैटरी के साथ इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
यह रही मोबाइल की कीमतें —
— Redmi 9A Sport के 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये
— 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये
— Redmi 9i Sport के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,799 रुपये
— 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है।
यह रहे Redmi 9i Sport के स्पेसिफिकेशन्स
1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच TFT IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नहीं ये भी MIUI पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर भी MediaTek Helio G25 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP का कैमरा है। तो वहीं सेल्फी के शौकीन 5MP कैमरा के साथ अपना शौक पूरा कर सकते
हैं। इसमें में भी यूजर्स को 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की ही बैटरी दी जा रही है।