Advertisment

Technology News: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज ने बदलने जा रहे हैं ये नियम

Technology News: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज ने बदलने जा रहा है ये नियमTechnology News: Big news for mobile users, today these rules are going to change

author-image
Bansal News
Technology News: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज ने बदलने जा रहे हैं ये नियम

नई दिल्ली। देशभर में मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। दरअसल 1 सितंबर यानी आज से मोबाइल से जुड़े कुल 5 नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा। दरअसल एक सितंबर से अमेजन,गूगल,गूगल ड्राइव समेत कई नियमों में बदलाव होने वाले है। इन बदलाव का सीधा असर आप की जेब पर देखने को मिल सकता है। तो आइए जानते है 1 सितंबर यानी से मोबाइल से जुड़े किन नियमों में बदलाव हो रहे हैं।

Advertisment

बदलेंगे ये नियम
1 सितंबर से मोबाइल यूजर्स को कई बड़े झटके लगने वाले है। दरअसल से मोबाइल से जुड़े कई नियमों में 1 से लेकर 15 सितंबर के बीच बदलाव होने वाले है। अगर आप भी डिज़्गनी प्लरस हॉटस्टाबर इस्तेमाल करते हैं तो 1 सितंबर यानी आज से आपको महंगा रिचार्ज करवाना पड़ सकता है। भारत में एक सितंबर से डिज़्यनी प्लास हॉटस्टारर का सबसक्रिप्शन महंगा होने जा रहा है। बता दें कि पहले अगर आपको डिज़् नी प्लेस हॉटस्टामर का सबसक्रिप्शन लेना होता था तो इसके लिए आपको 399 रुपये देने पड़ते थे। लेकिन अब 1 सितंबर से इसका सबसक्रिप्शन महंगा होने वाला है। जिसके बाद आपको 499 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। इसके साथ ही डिज़्कनी प्लसस हॉटस्टा र का अगर आप 899 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसमें यूजर्स दो फोनों में ऐप चला पाएंगे।

अमेज़न में होंगे ये बदलाव
देशभर में पट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए अमेजन 1 सितंबर 2021 यानी आज से लॉजिस्टिक कॉस्ट में इजाफा कर सकती है। जिसके बाद आपको अमेजन से सामान मंगवाना महंगा पड़ेगा।

इन ऐप पर लगेगी रोक
आज 1 सितंबर से गूगल नई पॉलिसी ला रहा है। जिसके तहत फेक कंटेट को प्रमोट करने वाले सभी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। 1 सितंबर से , गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store) के नियमों को और भी सख्त कर दिया जाएगा। जिसके बाद अगर आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको कई परमिशन देना होगा। वहीं 13 सितंबर से सभी गूगल ड्राइव यूजर्स को नई सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगी।
ठगी करने वाले सभी ऐप पर लगेगी रोक
15 सितंबर से गूगल प्ले स्टोर को लेकर नए नियम लागू किए जाएंगे। जिसके बाद लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले सभी ऐप पर रोक लगा दी जाएगी।

Advertisment
Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi Tech News Hindi tech news in hindi Amazon technology news gadget news Gadget News In Hindi tech news OTT Platform google play store disney hotstar Google Google ban cryptocurrency apps Google ban these apps Google Drive Mobile Users Realme 5 rules will change For Mobile Users Amazon Delivery Fake android app Google Drive Loan App OTT App OTT App Subscription Personal loan app rule change 1 september September 1 Xiaomi हिंदी न्यूज़ अमेज़न ऐप अमेज़न डिलीवरी डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें