Advertisment

Google Chrome: ध्यान दें गूगल क्रोम यूज़र्स! सर्वर ने दी बड़ी वार्निंग, अपडेट नहीं किया तो डेटा हो सकता है लीक

Google Chrome Update: अगर आप गूगल क्रोम यूज़ करते हैं तो सावधान रहें। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Chrome में गंभीर खामी पाई है, जिससे हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं

author-image
anjali pandey
Google Chrome: ध्यान दें गूगल क्रोम यूज़र्स! सर्वर ने दी बड़ी वार्निंग, अपडेट नहीं किया तो डेटा हो सकता है लीक

Google Chrome High Risk Warning: अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ये ब्राउज़र अब साइबर हमलों के खतरे में है। इसमें कुछ ऐसी खामियाँ मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं या आपके कंप्यूटर में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।

Advertisment

भारत की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इसे लेकर हाई-रिस्क वार्निंग जारी की है। यानी अब लापरवाही की ज़रा भी गुंजाइश नहीं है।

क्या है असली खतरा?

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]क्या है असली खतरा क्या है असली खतरा[/caption]

गूगल क्रोम के V8 JavaScript इंजन में एक तकनीकी गड़बड़ी (CVE-2025-12036) पाई गई है। इसके ज़रिए हैकर्स आपको किसी नकली वेबसाइट पर भेजकर आपके सिस्टम पर कमांड चला सकते हैं, आपकी फाइलें चुरा सकते हैं, या आपके कंप्यूटर को पूरी तरह लॉक कर सकते हैं।

Advertisment

सबसे ज़्यादा खतरा उन लोगों को है, जो पुराने वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं

Windows और macOS पर 41.0.7390.122/.123 से पुराने वर्ज़न,

Linux पर 141.0.7390.122 से पुराने वर्ज़न वाले यूज़र्स पर यह खतरा ज्यादा है।

क्या करें अभी?

CERT-In और गूगल दोनों ने सलाह दी है कि यूज़र्स तुरंत अपने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करें। कंपनी ने सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं जो इन खामियों को ठीक कर देंगे।

Advertisment

फोन में Chrome अपडेट करने का तरीका

Android (Play Store से):

1. फोन में Google Play Store खोलें।

2. ऊपर दाईं ओर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।

3. Manage apps & device → Manage पर जाएं।

4. लिस्ट में Google Chrome खोजें।

5. अगर Update लिखा दिखे तो उस पर टैप करें।

6. अपडेट पूरा होने के बाद Chrome को फिर से खोलें।

iPhone (App Store से)

1. App Store खोलें।

2. नीचे दाईं ओर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।

3. स्क्रॉल करके देखें कि “Chrome” के आगे Update लिखा है या नहीं।

4. अगर दिखे, तो Update पर टैप करें।

कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome अपडेट करने का तरीका

1. Chrome ब्राउज़र खोलें।

2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।

3. Help → About Google Chrome पर जाएं।

4. Chrome खुद-ब-खुद अपडेट चेक करेगा और डाउनलोड करेगा।

5. अपडेट पूरा होने पर Relaunch / Restart बटन पर क्लिक करें।

6. Chrome अब अपने नए सुरक्षित वर्ज़न पर चलने लगेगा।

छोटा सुझाव

हमेशा अपने ब्राउज़र और सिस्टम को अपडेट रखें।

किसी भी अजनबी वेबसाइट या लिंक पर क्लिक करने से बचें।

अगर ब्राउज़र स्लो चले या अजीब व्यवहार करे, तो तुरंत सिक्योरिटी स्कैन चलाएं।

ये भी पढ़ें: MP: जब शिवपुरी में टोकन वितरण की स्थिति देखने हेलमेट पहनकर पहुंचे विधायक, SDM से कहा-चेहरा देखकर कूपन बांट रहे पटवारी

CERT-In Alert Google Chrome warning Chrome update steps data theft risk Chrome security update browser vulnerability high risk warning cyber attack alert update Google Chrome
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें