Made by Google Event: Google कंपनी नए AI Tool पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इनका नाम Google AI Tool रख सकती है।
Google आने वाले 13 अगस्त को Made by Google Event को आयोजित करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Pixel 9 को लॉन्च कर सकती है।
Google AI Tool: Google ने बताई Made by Google Event की डेट: Pixel 9 हो सकता है लॉन्च, AI Tool पर कंपनी का होगा जोर#GoogleAITool #AITool #Pixel9 #Google #GooglePixel9
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/LLnUIBxPT3 pic.twitter.com/MzE29fhh7B
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Google Pixel 9 में नए और एडवांस AI को भी शामिल कर सकती है। एंड्रॉयड ऑथोरिटी की रिपोर्ट के अनुसार Google के AI Tool का नाम “Google AI” होने वाला है।
इसका यूज आप कई तरह के कामों को करने और कामों को आसान बनाने के लिए कर सकते हैं।
अलग होगा Pixel स्क्रीनशॉट फीचर
Google AI में आने वाले लेटेस्ट फीचर्स में Pixel स्क्रीनशॉट फीचर भी है। Pixel स्क्रीनशॉट केवल उन स्क्रीनशॉट पर काम करता है जिन्हें आप लेना चाहते हैं।
Pixel स्क्रीनशॉट की मदद से आप स्क्रीनशॉट से सर्च कर सकते हैं। इसकी मदद से आप फोटो की जानकारी के बारे में भी पूछ सकते हैं। ये फीचर आपको इसकी जानकारी देगा।
नया होगा गूगल का ऐड मी फीचर
इस नए फीचर की मदद से आप ग्रुप फोटो लेने के बाद किसी को भी उसमें ऐड कर सकते हैं। इस फीचर को पिक्सल 8 के “बेस्ट टेक” फ़ीचर का अपग्रेड बताया जा रहा है।
लॉन्च के बाद इसकी सारी डिटेल सामने आएगी अभी इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है।
स्टूडियो पिक्सल फीचर का मिलेगा साथ
Google अपने यूजर्स को स्टूडियो पिक्सल फीचर भी देने वाला है। इसका यूज करके आप अपने फोन पर ही इमेज, स्टिकर और बहुत कुछ बना सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो AI Tool इमेज क्रिएटर की तरह काम कर सकता है। कंपनी की तरफ से अभी इनकी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी गई है।
Google Pixel 9 के संभावित फीचर
Google 13 अगस्त 2024 को वैश्विक स्तर पर एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ Google Pixel 9 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कई ऑनलाइन लीक्स की मानें तो Google Pixel 9 का एक नया पिंक वेरिएंट अगले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा और यह नया वेरिएंट अल्जीरिया में 256GB स्टोरेज में पहले से ही उपलब्ध है।
कंपनी द्वारा Google Pixel 9 सीरीज़ को एक हार्डवेयर इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है।