Boult Gaming Earbards: भारत के पॉपुलर ऑडियो ब्रांड BOULT ने दो नए बजट-फ्रेंडली गेमिंग True Wireless Stereo (TWS) ईयरबड्स, Z40 गेमिंग और Y1 गेमिंग को लॉन्च कर दिया है।
इन ईयरबड्स को अल्ट्रा-लो लेटेंसी और हाई-क्वालिटी ऑडियो जैसे फीचर के साथ बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
खास हैं इसके फीचर
BOULT अपने इस दोने नये Gaming Earbards में इनबिल्ट ZEN™ क्वाड Mic ENC टेक्नोलॉजी का यूज किया है।
Earbards को BOULT AMP ऐप के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप को iOS और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Aming Earbards में गेमिंग के टाइम वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। इसे IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिली हुई है।
इनमें बूमएक्स टेक्नोलॉजी और 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। जो सुप्रीम बास और क्रिस्प ऑडियो क्वालिटी देता है।
Z40 Gaming Earbards सिंगल चार्जिंग में 60 घंटे का बैकअप देगा। इसे ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया है। इसके अलावा इसमें RGB लाइट्स भी दी गयी है।
इन Gaming Earbards में AAC SBC कोडेक सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा Y1 Gaming बड्स में 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है।
यह ब्लैक, इलेक्ट्रिक रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर में मार्केट में लॉन्च किया गया है।
बजट के अंदर है प्राइज
कंपनी ने Boult Z40 गेमिंग बड्स को 1,299 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसे यूजर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और Boult की अधिकारिक वेबसाइट से खऱीद सकते हैं।
वहीं Boult Y1 गेमिंग बड्स की कीमत 1,199 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट व Boult की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें-फोन पर बात करने की टेंशन खत्म: कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा Truecaller का AI फीचर!