Bajaj Freedom 125: भारत की अपनी बड़ी दिग्गज बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस नई बाइक का नाम Freedom रखा है। CNG-पावर्ड कारें काफी समय से दुनिया भर में बिक रही हैं, लेकिन CNG-पावर्ड मोटरसाइकिल को पहली बार बजाज ने ही लॉन्च किया गया है।
Thank you for honouring us with your presence and guidance Shri Nitin Gadkari ji @nitin_gadkari 🙏🏻 https://t.co/9NimZN1ZaE
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) July 5, 2024
कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में उतारा है। इसमें पेट्रोल और CNG, दोनों टैंक दिए गए हैं।
खास हैं बाइक के फीचर्स
Freedom 125 CNG बाइक में एलईडी हेडलाइट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने बाइक को रोबस्ट डिजाइन दिया है जिसे कई तरह के क्रैश टेस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक लगाया गया है।
कंपनी का कहना है कि मार्केट में बाइक एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
इतना है बाइक का माइलेज
बजाज कंपनी ने दावा किया है कि Freedom 125 बाइक में एक बार CNG भरने पर 213 किलोमीटर तक चल सकती है, और पेट्रोल टैंक से 117 किलोमीटर अतिरिक्त, यानी दोनों का मिलाकर नई बाइक कुल 330 किलोमीटर तक चल सकती है।
Bajaj Freedom 125: भारत में दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, फुल टंकी में चलेगी 330KM, जानें कीमत, माइलेज, फीचर्स#BajajFreedom125 #CNGBike #newlaunch #BajajAuto
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/n9MmVKNqln pic.twitter.com/Ig8OLxzr1T
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 5, 2024
CNG पर चलते समय इसकी माइलेज 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, और पेट्रोल पर 64 किलोमीटर प्रति लीटर है।
बाइक का खास है इंजन
Bajaj Freedom 125 में 125 सीसी का सिंगल इंजन दिया गया है जो हवा से ठंडा होता है। यह इंजन 9.4 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है।
इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
इस नई बाइक में ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
Bajaj Freedom 125 की स्पेसिफिकेशन्स
Bajaj Freedom 125 का लुक रेट्रो और मॉडर्न को मिलाकर बना है। इसकी सीट समतल है, हैंडलबार चौड़ा है और फुटपेग बीच में हैं, जिससे गाड़ी चलाना आरामदायक होता है।
मीटर सेमी-डिजिटल है जिसमें कई रोशनी के संकेत हैं, जैसे कि सीएनजी कम होने की चेतावनी और गाड़ी के न्यूट्रल गियर में होने का संकेत।
वैसे तो Bajaj Freedom 125 का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन ये मार्केट में मौजूद दूसरी 125 सीसी बाइक्स को ये टक्कर दे सकती है।
नई बाइक के वेरिएंट्स और कीमत
Bajaj Freedom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। जो कि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं।
ये बाइक कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप खरीद सकते हैं। जिसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर शामिल हैं।
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Bajaj Freedom Drum | 95,000 रुपये |
Bajaj Freedom Drum LED | 1,05,000 रुपये |
Bajaj Freedom Disk LED | 1,10,000 रुपये |
यह भी पढ़ें- आप करें आराम रोबोट करेगा काम: 9 जुलाई को लॉन्च होगा शाओमी Robot Vacuum Cleaner, सिंगल चार्ज में करेगा 3 घंटे काम