भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने से उन्हें मंगलवार को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी से सिवनी मालवा शहर तक सड़क मार्ग से सफर करना पड़ा।
सीएम ने जारी किया वीडियो संदेश
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा मैं आपसे माफी मांगता हूं कि बनखेड़ी में हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मैं आपके बीच समय पर सिवनी मालवा नहीं पहुंच सका। चौहान ने कार में यात्रा करते समय रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा कि देरी के कारण जन दर्शन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया जिसमें उन्हें भाग लेना था।
भाजपा मना रही विकास पर्व
चौहान ने कहा लेकिन मैं आप सभी से मिले बिना वापस नहीं जाऊंगा और जल्द ही बैठक स्थल पर पहुंचूंगा। वर्ष के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले 16 जुलाई से 14 अगस्त तक भाजपा शासित राज्य में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में बनखेड़ी में भाग लेने के बाद चौहान को सिवनी मालवा पहुंचना था लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उनका कार्यक्रम बाधित हुआ।
नागदा के दौरे पर भी आई हेलीकॉप्टर में खराबी
कुछ दिनों पहले ही जब सीएम नागदा के दौर पर गए थे। तब भी उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस दौरान सीएम नए जिले की घोषणा करने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होते ही जैसे ही सीएम हेलीपैड के पास जाने लगे तभी जोरदार आकाशीय बिजली गिरी इससे सीएम भी बाल-बाल बचे इसके बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी।
ये भी पढ़ें:
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान
2000 Note Update: 2000 के नोटों को जमा कराने की अंतिम डेडलाइन पर वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट
MP News: अमित शाह कल आएंगे भोपाल, तैयार हो सकता है फाइनल खाका
Chanakya Neeti: जीवन में सफल होने के लिए याद रखें चाणक्य की ये बातें