/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-in-App-Dialer-Feature.webp)
WhatsApp in-App Dialer Feature: WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है। अब App में एक नया in-App डायलर फीचर जोड़ने की तैयार में है।
इस नए फीचर की मदद से, यूजर एड्रेस बुक में कॉन्टैक्ट सेव किए बिना सीधे App से ही नंबर डायल कर अपने दोस्तों या किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकेंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804802827383898428
WABetaInfo ने X पोस्ट पर दी जानकारी
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और बहुत ही शानदार फीचर्स लेके आने वाला है। जो यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियं को बदल देगा।
इस आने वाले अपकमिंग के लिए WhatsApp में एक नया in-App डायलर फीचर जोड़ा जाएगा।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1804289477419901222
WABetaInfo के X पोस्ट कर बताया है कि कंपनी एंड्रॉयड "2.24.13.17" बीटा बिल्ड में डायलर की टेस्टिंग कर रही है।
इन-ऐप डायलर को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है और आने वाले हफ्तों में ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे काम करेगा in-App डायलर फीचर
WABetaInfo के X पोस्ट में बताया गया है कि डायलर आइकन हरे कलर के नए कॉल बटन के ऊपर दिखाई देगा।
आप आइकन पर टैप करके कॉल करने के लिए बटन के साथ डायलर खोल सकते हैं। इस फीचर के बाद आपको चैट स्क्रीन के जरिए नंबर सेव करने या कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद, यूजर्स इसे एक नए कांटेक्ट या मौजूदा कांटेक्ट की तरह सेव कर सकते हैं। इससे आप सीधे नंबर डायल कर फोन के डायलर की तरह कॉल लगा सकते हैं।
अभी आया लेटेस्ट वर्जन में फीचर
WhatsApp का in-app dialer feature कई बीटा यूजर्स को मिलने लगा है, इसके लिए बीटा यूजर्स को प्ले स्टोर से अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा।
Android Beta version 2.24.13.17 में इस फीचर को स्पॉट किया है.
गेम चेंजर साबित हो सकता है
WhatsApp का in-App Dialer Feature यूजर्स के लिए काफी यूजफुल बताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि ये आने वाला नया फीचर WhatsApp के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
इस नए फीचर से आप बिना किसी परेशानी से और बहुत ही कम समय में किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं।
इसे आसान शब्दों में समझे तो आपको कहीं भी किसी का नंबर मिलता है तो उसे सेव किए बिना डालयर पेड की सहायता से सीधे कॉल लगा सकते हैं इससे आपके समय की बचत भी होगी।
यह भी पढ़ें- Reva Famous Rasaj Kadhi: मध्यप्रदेश के इस जिले में बनती है अनोखी कढ़ी, बघेलखंड की मानी जाती है शान, आसान है रेसिपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें