Honor: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज लाने की तैयारी कर ली है।
कंपनी ने फिलहाल इस सीरीज की लॉन्च डेट शेयर कर दी है। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज को 27 मई को लॉन्च किया जाएगा।
Honor: ला रहा 100W चार्जिंग वाला धासूं फोन, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप, 27 मई को होगा लॉन्चhttps://t.co/5qItPzVOfM#mobilephone #honor #newlaunch #newfeature pic.twitter.com/D6RhYyegxy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
इस लिस्ट में ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो शामिल है। ये सीरीज HONOR 100 सीरीज की सक्सेसर होगी।
अब कंपनी ने नई HONOR 200 सीरीज के एक फोन को टीज़ किया है। हॉनर 200 सीरीज की घोषणा 27 मई को चीन में की जाएगी।
HONOR 200 Specification
Dispaly: Honor 200 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल मिल सकता है।
Camera: फोटोग्राफी लवर्स को यह स्मार्टफोन काफी इंप्रेस करने वाला है। इसमें 50+50 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा मिलने वाले हैं।
Battery: Honor की अपकमिंग सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में ग्राहकों को 100 W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। इसमें 5200mAh की बैटरी मिलेगी।
Processor: इस नए स्मार्टफोन में Snapdragon (स्नैपड्रैगन) 8 जेन 3 SoC चिपसेट के साथ प्रोसेसर दिया जा रहा है।
HONOR 200 के कलर वैरिएंट
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फोन के कलर ऑप्शन को शेयर कर दिया है।
दोनों मॉडल चार कलर ऑप्शन- Black, Pink, White और Blue में उपलब्ध है।
हॉनर (Honor) ने अभी तक किसी भी फोन के स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि नहीं की है।
इसका मतलब है कि लॉन्च वाले दिन यानी 27 मई को ही इवेंट के दौरान इसके फीचर्स की जानकारी देगा।
यह भी पढ़ें