Advertisment

Honor: ला रहा 100W चार्जिंग वाला धासूं फोन, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप, 27 मई को होगा लॉन्‍च

Honor: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज लाने की तैयारी कर ली है।

author-image
Aman jain
Honor: ला रहा 100W चार्जिंग वाला धासूं फोन, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप, 27 मई को होगा लॉन्‍च

Honor: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज लाने की तैयारी कर ली है।

Advertisment

कंपनी ने फिलहाल इस सीरीज की लॉन्च डेट शेयर कर दी है। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज को 27 मई को लॉन्च किया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1792162486583525619

इस लिस्ट में ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो शामिल है। ये सीरीज HONOR 100 सीरीज की सक्सेसर होगी।

अब कंपनी ने नई HONOR 200 सीरीज के एक फोन को टीज़ किया है। हॉनर 200 सीरीज की घोषणा 27 मई को चीन में की जाएगी।

Advertisment

Honor 200 Lite is now official and up for pre-order in Europe - GSMArena.com news

HONOR 200 Specification

Dispaly: Honor 200 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल मिल सकता है।

Camera: फोटोग्राफी लवर्स को यह स्मार्टफोन काफी इंप्रेस करने वाला है। इसमें 50+50 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा मिलने वाले हैं।

Honor 200 series launch officially scheduled for May 27 - Huawei Central

Battery: Honor की अपकमिंग सीरीज के दोनों ही  स्मार्टफोन में ग्राहकों को 100 W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। इसमें 5200mAh की बैटरी मिलेगी।

Advertisment

Processor: इस नए स्‍मार्टफोन में Snapdragon (स्नैपड्रैगन) 8 जेन 3 SoC चिपसेट के साथ प्रोसेसर दिया जा रहा है।

Honor 200 & 200 Pro: Design, Colors & Launch Date Revealed - Gizchina.com

HONOR 200 के कलर वैरिएंट

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फोन के कलर ऑप्शन को शेयर कर दिया है।

दोनों मॉडल चार कलर ऑप्शन- Black, Pink, White और Blue में उपलब्ध है।

हॉनर (Honor) ने अभी तक किसी भी फोन के स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि नहीं की है।

इसका मतलब है कि लॉन्च वाले दिन यानी 27 मई को ही इवेंट के दौरान इसके फीचर्स की जानकारी देगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

https://bansalnews.com/science-buying-an-old-smartphone-pay-special-attention-to-these-things-news-in-hindi-amn/

https://bansalnews.com/science-vivo-y200-pro-5g-will-launch-on-may-21-with-these-features-news-in-hindi-amn/

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें