नई दिल्ली। Google जल्द ही कई नए फीचर रोल आउट कर सकता है। इन फीचर्स के लॉन्च होने के बाद गूगल पर सर्च करना और भी अधिक आसान और मजेदार हो जाएगा। बतादें कि Google के वर्चुअल सर्च टूल Google लेंस को अब और ज्यादा अधिक अपडेट किया गया है। गूगल लेंस में एक नया एआई-पावर्ड लैंग्वेज पीचर भी लांच किया जा रहा है, गूगल की ओर से नया लेंस मोड ऑप्शन दिया जा रहा है, जो IOS बेस्ड गूगल ऐप के लिए होगा।
टेक्सट और इमेज दोनों सर्च कर सकेंगे
इस फीचर की खासियत ये है कि यूजर्स टेक्सट से साथ-साथ इमेज भी सर्च कर सकेंगे। इससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ भी सर्च करने में आसानी होगी। फीचर को लेकर गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन ने कहा कि अगर आप किसी सर्टिफिकेट की तस्वीर को एडवांस सर्च के तौर पर सर्च करेंगे तो गूगल आपको ऐसे ही कई पैटर्न दिखाएग, जिससे आप यह तय कर पाएंगे कि आपके सर्टिफिकेट का पैटर्न कहां से प्रेरित है।
फोटो पोस्ट करें और वीडियो देखो
इस प्रकार की तकनीक को Youtube और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे वीडियो पर सपोर्ट किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपकी बाइक खराब हो जाती है और आप उसे ठीक करने के लिए टिप्स चाहते हैं तो बस आपको बाइक के खराब हिस्से की फोटो क्लिक करके सर्च बॉक्स में पोस्ट करना होगा और फिर वीडियो प्लेटफॉर्म आपको सही और उचित वीडियो ढूंढकर दिखाएगा।
रिवर्स सर्च ऑप्शन भी मिलेगा
इसके साथ ही Google सर्च प्लेटफॉर्म पर एक अन्य रिवर्स सर्च ऑप्शन भी मिलेगा। अगर google सर्च के डेस्कटॉप क्रोम ब्राउजर पर कोई चीज पसंद आ गई है और वैसी ही अन्य चीजों को सर्च करना चाहते हैं तो यह फीचर आपकी मदद करेगा। इस तरह के फीचर्स का इस्तेमाल जल्द Google शॉपिंग के साथ ही Amazon.com जैसे मार्केटप्लेस पर भी किया जा सकता है।