Advertisment

Tech News: Google जल्द ही अपने सर्च इंजन के लिए लॉन्च कर सकता है शानदार फीचर्स, अब आप TEXT के साथ IMAGES भी सर्च कर पाएंगे

Tech News: Google जल्द ही अपने सर्च इंजन के लिए लॉन्च कर सकता है शानदार फीचर्स, अब आप TEXT के साथ IMAGES भी सर्च कर पाएंगे Tech News: Google may soon launch cool features for its search engine, now you will be able to search images along with text nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Tech News: Google जल्द ही अपने सर्च इंजन के लिए लॉन्च कर सकता है शानदार फीचर्स, अब आप TEXT के साथ IMAGES भी सर्च कर पाएंगे

नई दिल्ली। Google जल्द ही कई नए फीचर रोल आउट कर सकता है। इन फीचर्स के लॉन्च होने के बाद गूगल पर सर्च करना और भी अधिक आसान और मजेदार हो जाएगा। बतादें कि Google के वर्चुअल सर्च टूल Google लेंस को अब और ज्यादा अधिक अपडेट किया गया है। गूगल लेंस में एक नया एआई-पावर्ड लैंग्वेज पीचर भी लांच किया जा रहा है, गूगल की ओर से नया लेंस मोड ऑप्शन दिया जा रहा है, जो IOS बेस्ड गूगल ऐप के लिए होगा।

Advertisment

टेक्सट और इमेज दोनों सर्च कर सकेंगे

इस फीचर की खासियत ये है कि यूजर्स टेक्सट से साथ-साथ इमेज भी सर्च कर सकेंगे। इससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ भी सर्च करने में आसानी होगी। फीचर को लेकर गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन ने कहा कि अगर आप किसी सर्टिफिकेट की तस्वीर को एडवांस सर्च के तौर पर सर्च करेंगे तो गूगल आपको ऐसे ही कई पैटर्न दिखाएग, जिससे आप यह तय कर पाएंगे कि आपके सर्टिफिकेट का पैटर्न कहां से प्रेरित है।

फोटो पोस्ट करें और वीडियो देखो

इस प्रकार की तकनीक को Youtube और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे वीडियो पर सपोर्ट किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपकी बाइक खराब हो जाती है और आप उसे ठीक करने के लिए टिप्स चाहते हैं तो बस आपको बाइक के खराब हिस्से की फोटो क्लिक करके सर्च बॉक्स में पोस्ट करना होगा और फिर वीडियो प्लेटफॉर्म आपको सही और उचित वीडियो ढूंढकर दिखाएगा।

रिवर्स सर्च ऑप्शन भी मिलेगा

इसके साथ ही Google सर्च प्लेटफॉर्म पर एक अन्य रिवर्स सर्च ऑप्शन भी मिलेगा। अगर google सर्च के डेस्कटॉप क्रोम ब्राउजर पर कोई चीज पसंद आ गई है और वैसी ही अन्य चीजों को सर्च करना चाहते हैं तो यह फीचर आपकी मदद करेगा। इस तरह के फीचर्स का इस्तेमाल जल्द Google शॉपिंग के साथ ही Amazon.com जैसे मार्केटप्लेस पर भी किया जा सकता है।

Advertisment
hindi news topnews tech news technology Google Chrome Google Search AI based Search Option google ad manager google adsense google adwords updates 2020 google adwords updates 2021 google discover feature Google Lens google new features 2021 Google Search Console new google ad new-launches Upcoming Google Search Features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें