/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-28T112440.166.webp)
Moto X70 Air Features: भारत में जल्द ही पतला, डिजाइन और किफायती कीमत में मोटोरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। 6mm से भी कम मोटाई वाले इस फोन को "iPhone Air" जैसा स्लिम बताया जा रहा है। कंपनी इसे 31 अक्टूबर को चीन में पेश करेगी और भारत में भी इसके लॉन्च के संकेत मिल चुके हैं।
Moto X70 Air के स्पेसिफिकेशन
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
Moto X70 Air के स्पेसिफिकेशन[/caption]
फोन की मोटाई सिर्फ 5.99mm है। इसमें 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करेगा और 12GB RAM के साथ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन होगा।
ये भी पढ़ें : Cyclone Montha: आज चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले सकता है साइक्लोन मोंथा, IMD ने इस राज्य के लिए जारी किया अलर्ट
कैमरा और बैटरी
Moto X70 Air में डुअल रियर कैमरा सेटअप है — 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस। फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है। पतले डिजाइन के बावजूद इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कीमत और लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में Moto X70 Air के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 2399 युआन (लगभग ₹30,000) और 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग ₹33,500) रखी गई है। इसकी तुलना में iPhone Air की कीमत ₹1.19 लाख से शुरू होती है। मोटोरोला ने भारत में लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही भारतीय बाजार में इसी रेंज में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें : Weather Update: आंध्र के तट से टकराएगा चक्रवात मोन्था, MP-छत्तीसगढ़, राजस्थान में बारिश के आसार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें